
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल सिंह जी की पूज्य माता श्रीमती भाग्यवती जी केनिधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है।
अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि यह समाचार अत्यंत पीड़ादायक एवं हृदय विदारक है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें औरशोक संतप्त परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है, जिनमें प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पंकज सिंह, विजय बहादुर पाठक, संतोषसिंह, नीलम सोनकर, बृजबहादुर, प्रियंका सिंह रावत, सुभाष यदुवंश, संजय राय, प्रदेश मंत्री श्री शंकर गिरि, अंजुला माहौर, विजय शिवहरे, अमितवाल्मीकि, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. समीर सिंह, मनीष शुक्ला, राकेश त्रिपाठी, प्रशांतवशिष्ठ, तथा अन्य पदाधिकारी शामिल हैं।
सभी नेताओं ने शोकाकुल धर्मपाल सिंह जी एवं उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।