
इजरायल और ईरान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद अब इजरायली डिफेंस फोर्सेज(IDF) ने ईरान के कई हवाई अड्डों और मिसाइल ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया है। इन हमलों में तेहरान, मशहद और देजफुल जैसे बड़ेएयरबेस को नुकसान पहुंचा है। IDF के अनुसार, ये हमले ईरान की सैन्य क्षमता को कमजोर करने और इज़राइल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के मकसदसे किए गए।
15 फाइटर जेट की मदद से इजरायली वायुसेना ने दिया अंजाम
IDF ने बताया कि 15 से ज्यादा रिमोट-ऑपरेटेड फाइटर जेट्स ने ईरान के पश्चिमी, पूर्वी और मध्य हिस्सों में स्थित छह से अधिक एयरबेस को निशानाबनाया। इन हमलों में रनवे, भूमिगत बंकर, एक ईंधन भरने वाला विमान और ईरान के F-14, F-5 और AH-1 जैसे विमान क्षतिग्रस्त हुए हैं।
करमानशाह में मिसाइल भंडारण स्थलों पर भी हमले
IDF की जानकारी के अनुसार, खुफिया सूचनाओं के आधार पर ईरान के करमानशाह क्षेत्र में मिसाइल लॉन्च साइट और भंडारण केंद्रों पर भी हवाईहमले किए गए। इन हमलों से ईरान की ज़मीन से ज़मीन पर मार करने वाली मिसाइल प्रणाली को बड़ा नुकसान पहुंचा है।
‘सुरक्षा सर्वोपरि है’, इजरायल की दो टूक
IDF ने अपने बयान में स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई इजरायल की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए की गई है। बयान में कहा गया, “हम अपनी रक्षाके लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं और ईरानी सैन्य गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।”
ईरान की हवाई शक्ति को झटका
इन हमलों के बाद ईरान के प्रमुख हवाई अड्डों की परिचालन क्षमता को बड़ा नुकसान हुआ है। इजरायली सेना के मुताबिक, यह अभियान आगे भीजारी रहेगा ताकि ईरान की ओर से किसी भी आक्रामक कार्रवाई को रोका जा सके।