
ईरान की संसद के अध्यक्ष मोहम्मद बाकर कलीबाफ ने संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था IAEA (अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी) परगैरपेशेवर रवैये का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि IAEA ने अपनी जिम्मेदारियों का पालन नहीं किया और वह अब राजनीतिक उपकरण बन चुकीहै।
ईरान का परमाणु कार्यक्रम केवल शांति के लिए
तेहरान में संसद सत्र को संबोधित करते हुए कलीबाफ ने दोहराया कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण उद्देश्य से जुड़ा है। उन्होंने इस्लामीक्रांति के सर्वोच्च नेता के उस धार्मिक आदेश का हवाला दिया जिसमें परमाणु हथियारों को हराम (निषिद्ध) घोषित किया गया है। उन्होंने कहा किईरान की गैर-शांतिपूर्ण गतिविधियों में कोई दिलचस्पी नहीं है।
IAEA से सहयोग खत्म करने पर विधेयक लाने की तैयारी
कलीबाफ ने बताया कि संसद अब IAEA के साथ सहयोग निलंबित करने के लिए एक विधेयक लाने पर विचार कर रही है। प्रस्तावित कानून में यहशर्त होगी कि **IAEA तब तक ईरान के साथ काम नहीं कर सकेगी जब तक उसके पेशेवर व्यवहार की गार