दिल्ली में पानी की भारी कमी और दूषित जल आपूर्ति को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया है। प्रदेश अध्यक्ष सौरभभारद्वाज ने कहा कि राजधानी में भाजपा की चार इंजन वाली सरकार बुरी तरह विफल रही है। शहर में लोग बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान हैं और कईइलाकों में हालात इतने खराब हैं कि लोगों को रातभर जागकर पानी भरना पड़ रहा है।
दिल्ली जल बोर्ड पर एनजीटी की सख्त टिप्पणी
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने दिल्ली जल बोर्ड को दूषित पानी की आपूर्ति को लेकर कड़ी फटकार लगाई है, जिससे भाजपा सरकार कीलापरवाही उजागर हो गई है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एनजीटी की यह टिप्पणी साफ दर्शाती है कि राजधानी में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने मेंसरकार असफल रही है।
राजधानी के कई इलाकों में त्राहि-त्राहि
दिल्ली के बदरपुर, अंबेडकर नगर, देवली, तुगलकाबाद, मेहरौली, पालम, रजौरी गार्डन, जनकपुरी, ग्रेटर कैलाश जैसे इलाकों में पानी की भीषणकिल्लत है। पहले जहां पानी की कोई समस्या नहीं थी, अब वहां भी लोग पीने के पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि लोगों कीआवाज उठाने पर भी सरकार की तरफ से कोई समाधान नहीं आ रहा है।
डीजेबी दफ्तर का घेराव, जनता का गुस्सा फूटा
जल संकट से परेशान लोगों ने दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के दफ्तर का घेराव किया और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और भाजपा सरकार के खिलाफनारेबाजी की। कई स्थानों पर महिलाओं ने मटके फोड़कर विरोध जताया। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह जनता की पीड़ा और आक्रोश का स्पष्ट संकेतहै।
भ्रामक दावे और जमीनी हकीकत में फर्क
भाजपा सरकार यह दावा कर रही है कि दिल्ली में न तो पानी की किल्लत है और न ही दूषित जल की समस्या, लेकिन एनजीटी और सीपीसीबी(केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) की रिपोर्ट ने इन दावों की पोल खोल दी है। जनकपुरी जैसे इलाकों में दूषित पानी की आपूर्ति की शिकायतों के बादएनजीटी ने सख्त रुख अपनाया है और डीजेबी को व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया है।
बीमारियों की बढ़ती आशंका
सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार, दूषित पानी की आपूर्ति के चलते दिल्ली में हेपेटाइटिस, टाइफाइड, पीलिया और हैजा जैसे गंभीर रोग फैलने कीआशंका है। यह स्थिति साफ दर्शाती है कि भाजपा सरकार राजधानी की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर भी गंभीर नहीं है।
रात-रात जागकर पानी भरने को मजबूर लोग
सौरभ भारद्वाज ने बताया कि बदरपुर सहित कई इलाकों में लोग केवल कुछ मिनटों के लिए आने वाले पानी को भरने के लिए रात भर जागते हैं। एकओर मामूली बारिश में दिल्ली जलभराव से जूझती है और दूसरी ओर पीने का पानी लोगों को नसीब नहीं हो रहा। सरकार की जल टैंकर व्यवस्था भीनाकाफी साबित हो रही है।
चार इंजन सरकार पानी जैसे मूलभूत विषय पर विफल
आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली की चार इंजन सरकार राजधानी के लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने जैसे मूलभूत विषय पर भी नाकाम रहीहै। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा की नीतिगत विफलताओं के कारण दिल्लीवासियों की तकलीफें बढ़ती जा रही हैं और अब समय है कि सरकारजवाबदेही स्वीकार करे।