अहमदाबाद में हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे को चार दिन बीत चुके हैं। इस त्रासदी में अब तक कुल 274 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकीहै। मृतकों की पहचान का कार्य तेजी से जारी है। कई शव बुरी तरह जल चुके हैं, जिससे उनकी पहचान करना कठिन हो रहा है। ऐसे में डीएनए जांचके माध्यम से शवों की पुष्टि की जा रही है।
पूर्व सीएम रूपाणी की पहचान डीएनए से
इस हादसे में जान गंवाने वालों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे। अधिकारियों ने रविवार को उनकी पहचान डीएनए मिलानके जरिए की और सोमवार को उनका शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
87 शवों की पहचान हुई, 47 परिजनों को सौंपे गए
अतिरिक्त सिविल अधीक्षक डॉ. रजनीश पटेल के अनुसार, अब तक 87 शवों की डीएनए से पहचान हो चुकी है। इनमें से 47 शव उनके परिवारों कोसौंप दिए गए हैं। इन मृतकों में भरूच, आनंद, जूनागढ़, भावनगर, वडोदरा, खेड़ा, मेहसाणा, अरवल्ली और अहमदाबाद जिलों के निवासी शामिल हैं।
अवशेषों के इंतजार में परिवार
डॉ. पटेल ने बताया कि 9 अन्य मृतकों के परिजन अब भी शवों के मिलने का इंतजार कर रहे हैं, जबकि 8 परिवारों के सदस्य जल्द ही अवशेष प्राप्तकरने के लिए पहुंचने वाले हैं।
मेडिकल कॉलेज परिसर में हुआ था हादसा
गौरतलब है कि यह हादसा 12 जून को दोपहर 1:39 बजे हुआ था, जब एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान सरदार वल्लभभाई पटेलअंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान अहमदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज परिसर में गिरा, जिसमें241 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच गया। हादसे में कई एमबीबीएस छात्रों की भी जान गई है।