प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय साइप्रस दौरे के दौरान उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारिओस III’ सेसम्मानित किया गया। यह सम्मान साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडुलाइड्स ने प्रदान किया। पीएम मोदी ने इस सम्मान को भारत-साइप्रस मित्रताको समर्पित किया।
प्रधानमंत्री ने जताई खुशी, सोशल मीडिया पर साझा किया धन्यवाद संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच X पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “साइप्रस का सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफमकारिओस III’ से सम्मानित होकर मैं गर्व और कृतज्ञता से अभिभूत हूं। यह सम्मान मैं भारत और साइप्रस की दोस्ती को समर्पित करता हूं।” पीएममोदी ने इस ऐतिहासिक क्षण का एक वीडियो भी साझा किया।
भारत-साइप्रस संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने का संकल्प
सम्मान ग्रहण करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह यह सम्मान सभी भारतीयों की ओर से विनम्रता से स्वीकार करते हैं। उन्होंने विश्वास जतायाकि भारत और साइप्रस के बीच की साझेदारी आने वाले समय में और मजबूत होगी। साथ ही दोनों देश मिलकर वैश्विक शांति और सुरक्षा के क्षेत्र मेंयोगदान देंगे।
राष्ट्रपति भवन में हुआ भव्य स्वागत, पहली बार किसी भारतीय पीएम का दौरा
प्रधानमंत्री मोदी 15 जून को साइप्रस पहुंचे थे, जहां राजधानी निकोसिया स्थित राष्ट्रपति भवन में उनका भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान दोनों देशों केबीच महत्वपूर्ण द्विपक्षीय वार्ता भी हुई। यह पहली बार है जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने साइप्रस की यात्रा की है।
विदेश दौरे का अगला चरण: कनाडा और क्रोएशिया
साइप्रस दौरे के समापन के बाद प्रधानमंत्री मोदी अब अपने पांच दिवसीय विदेश यात्रा के अगले चरण में कनाडा रवाना होंगे, जहां वह जी-7 सम्मेलनमें भाग लेंगे। इसके बाद वे क्रोएशिया का भी दौरा करेंगे।