अमरोहा-अतरासी मार्ग पर खेतों के बीच में बनी एक पटाखा फैक्ट्री में सोमवार सुबह करीब 11 बजे भीषण विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना तेज थाकि आसपास का इलाका दहल उठा और एक किलोमीटर तक धमाके की आवाज सुनाई दी। धमाके के बाद आग ने तेजी से फैलकर फैक्ट्री के दोनोंटीनशेड भवनों को अपनी चपेट में ले लिया।
चार महिलाओं की मौके पर मौत, नौ घायल
आग की चपेट में आकर चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में रजबपुर निवासी जाकिर की पत्नी रूक्साना, शाबिर की पत्नी शहनाज, गांव पपसरा निवासी दानवीर सिंह की पत्नी रूमा और शोविंद्र की पत्नी प्रवेश देवी शामिल हैं। इस हादसे में एक पुरुष सहित नौ लोग गंभीर रूप सेझुलस गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भवन हुआ धराशायी, शवों के चिथड़े खेतों तक पहुंचे
विस्फोट इतना भीषण था कि फैक्ट्री का पूरा ढांचा धराशायी हो गया। मृतकों के शवों के चिथड़े दूर खेतों तक फैल गए। दृश्य बेहद भयावह था औरपरिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद मलबे से शवों को निकाला।
प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे
सूचना मिलते ही जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।अधिकारियों ने घायलों के हालचाल जाने और मृतकों के परिजनों से भी बात की। मौके पर पुलिस फोर्स के साथ दमकल विभाग ने राहत कार्यों मेंतेजी दिखाई।
फैक्ट्री हापुड़ निवासी के नाम पर पंजीकृत
यह फैक्ट्री गांव अतरासी निवासी बिलाल की एक बीघा जमीन पर ठेके पर ली गई थी, जिसे हापुड़ के भंडा पट्टी निवासी सैफउर्ररहमान संचालित कररहा था। फैक्ट्री में शादी-ब्याह में चलाए जाने वाले बारूद के गोले बनाए जाते थे और इसका पंजीकरण सैफउर्ररहमान के नाम पर ही था। यहां लगभग15-20 महिलाएं कार्यरत थीं।
घायलों की सूची
घायल व्यक्तियों में मोना (मोतीनगर), विशाल (मोतीनगर), सलोनी (अतरासी कलां), इंद्रवती (मोतीनगर), सोनिया (पपसरा), पूजा (32, पपसरा), पूजा (27, मोतीनगर), नाजरीन (मंगुपुरा) और पूजा (मोतीनगर) शामिल हैं।
जांच और कार्रवाई के निर्देश
अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया, मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने घटना कीगंभीरता को देखते हुए जांच के निर्देश दे दिए हैं और फैक्ट्री के वैधता और सुरक्षा प्रबंधों की भी जांच की जा रही है।