Dellhi News: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 साल पूरे होने पर और दिल्ली सरकार के 100 दिन पूरे होने परदिल्ली भाजपा कार्यालय में प्रदर्शनी लगाई गई जिसका उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री सरदार हरदीप सिंह पुरी, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवंदिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने की. इस मौके पर सांसद मनोज तिवारी, रामवीर सिंह बिधूड़ी, श्री योगेन्द्र चंदोलिया एवं प्रवीण खंडेलवालसहित प्रदेश पदाधिकारी, विधायक एवं प्रदर्शनी के संयोजक विधायक अनिल शर्मा भी उपस्थित थे. इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री सरदार हरदीप सिंह पुरीने कहा कि दिल्ली में एक उद्देश्य वाली और दिल्लीवालों की सेवा करने वाली सरकार बनी है. मैं खासकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा जीको धन्यवाद देना चाहूंगा क्योंकि इनके नेतृत्व में 27 सालों के बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय के लिए जोमाइलस्टोन रेखा गुप्ता की सरकार ने रखे हैं वह दिल्लीवालों के लिए मील का पत्थर साबित होंगे.
जन कल्याण की चलाई योजना
सरदार हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि देश में मोदी सरकार ने पिछले 11 सालों में जो भी जन कल्याण की योजनाएं चलाई है उसके बारे में आप सब कोपता है. आज की प्रदर्शनी में उन सभी उपलब्धियों को दर्शाया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज जो अंतरर्राष्ट्रीय स्थिति बनी हुई है. उसकेबावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था को चौथे स्थान पर पहुंचाना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि दिल्ली ने इलेक्ट्रिकबसों को अपनाया है और उम्मीद है कि इलेक्ट्रिक के अलावा हम हाइड्रोजन की ओर भी तेजी से बढ़ेंगे. आज दिल्ली में श्रीमती रेखा गुप्ता सरकार नेकूड़े के पहाड़ के अलावा यमुना की सफाई को तवज्जों दी है इसलिए प्रदूषण को कम करने के लिए अच्छा काम हो रहा है और आने वाले समय मेंआप इसका परिणाम देखेंगे.दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीसरकार के 11 वर्ष सही मायनों में युग परिवर्तन है. यह 11 साल विश्वास, प्रगति, भरोसे और समाजिक उत्थान के लिए है इस 11 सालों के स्वर्णिमकाल भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में है.
100 दिन के कार्यों की लगाई प्रदर्शनी
सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 साल के अलावा दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के 100 दिन में किए गए कार्यों की भी प्रदर्शनीलगाई गई है. कैसे एक सरकार सिर्फ 100 दिनों में जनता के विश्वास अर्जित करती है और एक भरोसा देती है विकास कार्यों के लिए. हम इस प्रदर्शनीको लेकर प्रत्येक जिला और मंडल में जा रहे हैं ताकि दिल्ली की जन-जन तक इसको पहुंचाया जा सके.दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा किकेन्द्र के 11 साल और दिल्ली के 100 दिन पूरे हुए हैं और जिस प्रकार से दिल्ली में लगातार डबल इंजन की सरकार काम कर रही है. वह सबकोदिखाई दे रहा है। मुझे दुख इस बात की है कि पिछली सरकार केन्द्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों को क्रेडिट तक नहीं देती थी. उन्होंने कहा कि1,25,000 करोड़ का रोडवेज के नाम पर दिया गया. इसके अलावा लैंडफिल साइड पर केन्द्र द्वारा मदद की. रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में डबलगति के साथ विकास होने जा रहा है और जो भी टारगेट हमने लिए हैं चाहे वह वायु प्रदूषण हो, जल, बिजली, यमुना से लेकर सड़के हो, सभी क्षेत्रों मेंकाम हो रहा है.