छुट्टियों के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा
मनाली घूमने आए नागपुर के एक परिवार की छुट्टियां उस समय दर्दनाक हादसे में बदल गईं, जब उनकी बेटी जिप लाइन के दौरान 30 फीट गहरीखाई में गिर गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बच्ची पहाड़ी से दूसरी पहाड़ी की ओर जिप लाइन के जरिए जा रही थी और अचानक केबल टूट गई।
त्रिशा को आई गंभीर चोटें
घटना 8 जून, रविवार की है। नागपुर निवासी प्रफुल्ल बिजवे अपनी पत्नी और बेटी त्रिशा के साथ मनाली घूमने आए थे। जिप लाइन एक्टिविटी केदौरान त्रिशा हवा में लटक रही थी, तभी अचानक तकनीकी गड़बड़ी के चलते जिप लाइन की केबल टूट गई। इसके बाद त्रिशा सीधे 30 फीट नीचेखाई में गिर पड़ी, जिससे उसके पैरों में गंभीर चोटें आईं।
इलाज के लिए बदले गए अस्पताल
हादसे के तुरंत बाद त्रिशा को मनाली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालात में सुधार न होने पर उसे चंडीगढ़ के अस्पताल में शिफ्टकिया गया। वहां से भी पर्याप्त इलाज न मिल पाने पर फिलहाल उसे नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारीहै।
परिजनों ने उठाए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
त्रिशा के परिवार ने हादसे के लिए एडवेंचर एक्टिविटी संचालकों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। परिजनों का आरोप है कि जिप लाइन केदौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे और हादसे के बाद उन्हें कोई त्वरित मदद नहीं मिली।
हादसे का वीडियो हुआ वायरल
इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें त्रिशा को जिप लाइन से अचानक गिरते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो सोशल मीडियापर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में गुस्सा और चिंता दोनों ही देखे जा रहे हैं।