ATS को हाथ लगे अहम सुराग
गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने शुक्रवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास हुए भीषण विमान हादसे के एक दिन बाद विमान के मलबे सेडिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) बरामद कर लिया है। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त एअर इंडिया विमान का ब्लैक बॉक्स भी खोज लिया गया है। दोनोंउपकरण किसी भी विमान दुर्घटना की वजहों को समझने में अहम भूमिका निभाते हैं।
ड्रीमलाइनर का DVR मिला मलबे के बीच
सूत्रों के मुताबिक, यह DVR एअर इंडिया के ‘बोइंग 787 ड्रीमलाइनर’ के मलबे के बीच पाया गया, जो सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद एक आवासीय इलाके में गिर गया था। गुजरात ATS के एक अधिकारी ने बताया कि यह DVR विमान केपिछले हिस्से से बरामद हुआ है। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम जल्द ही जांच शुरू करेगी, जिससे हादसे से पहले की गतिविधियों कापता लगाया जा सकेगा।
दुर्घटना में 265 लोगों की जान गई, छात्रावास को भी नुकसान
इस हादसे में कुल 265 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 24 मेडिकल छात्र भी शामिल हैं। विमान का पिछला हिस्सा अहमदाबाद के मेघानी नगर स्थितबीजे मेडिकल कॉलेज के यूजी हॉस्टल की मेस पर गिरा, जिससे इमारत को भारी क्षति हुई। कई अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल मेंउनका इलाज चल रहा है। विमान AI-171 ने लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी, जिसमें 242 यात्री और 12 क्रू सदस्य सवार थे।
यात्रियों की राष्ट्रीयता
विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक सवार थे। इसके अलावा दो पायलट और 10 अन्य क्रू मेंबर्स भी फ्लाइटमें मौजूद थे।
क्या होता है DVR और ब्लैक बॉक्स में अंतर
DVR (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) और ब्लैक बॉक्स दोनों ही डेटा रिकॉर्डिंग डिवाइस हैं, लेकिन दोनों का उद्देश्य अलग होता है। DVR आमतौर परविमान में लगे सुरक्षा कैमरों की वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए होता है, जिससे फ्लाइट के दौरान की विजुअल फुटेज प्राप्त की जा सकती है। यह डेटाआमतौर पर हार्ड ड्राइव या क्लाउड स्टोरेज में सेव होता है।
वहीं, ब्लैक बॉक्स, जिसे फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) के रूप में जाना जाता है, विमान की गति, ऊंचाई, दिशा, इंजन की स्थिति और पायलट की बातचीत जैसे महत्वपूर्ण डेटा को रिकॉर्ड करता है। इसे विशेष रूप से