प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के कटरा में चिनाब रेलवे ब्रिज का उद्घाटन किया। इस ऐतिहासिक मौके पर मंच पर मौजूद जम्मू-कश्मीर केमुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने संबोधन में कुछ ऐसा कहा कि प्रधानमंत्री भी मुस्कराने लगे।
हर बड़े रेल कार्यक्रम में मेरी मौजूदगी रही है
अपने भाषण में उमर अब्दुल्ला ने कहा, “यह मेरी किस्मत रही है कि जब भी रेल से जुड़ा कोई बड़ा कार्यक्रम हुआ, मुझे उसमें शामिल होने का मौकामिला। चाहे वह अनंतनाग रेलवे स्टेशन का उद्घाटन रहा हो या बनिहाल रेल सुरंग की शुरुआत।” उन्होंने बताया कि 2014 में हुए उनके कार्यकाल केआखिरी कार्यक्रम में भी वे इसी मंच पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ मौजूद थे।
चार लोग तब भी थे, आज भी हैं
उमर अब्दुल्ला ने याद दिलाया कि 2014 के कार्यक्रम में जो चार लोग मंच पर थे, वही आज भी मंच साझा कर रहे हैं। यह सुनकर प्रधानमंत्री मोदी भीहंस पड़े।
माता वैष्णो देवी की कृपा से कटरा स्टेशन का उद्घाटन हुआ
मुख्यमंत्री ने बताया कि 2014 में पीएम मोदी ने अपने पहले कार्यकाल की शुरुआत कटरा रेलवे स्टेशन के उद्घाटन से की थी। उन्होंने कहा, “माता रानीकी कृपा से उन्होंने उद्घाटन किया और तब से तीन बार प्रधानमंत्री बने।”
मनोज सिन्हा पर बोले अब्दुल्ला “उनका प्रमोशन हुआ, मेरा डिमोशन”
उमर अब्दुल्ला ने मंच पर मौजूद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की ओर इशारा करते हुए कहा, “जब कटरा स्टेशन का उद्घाटन हुआ, तब वे रेल राज्यमंत्रीथे। अब वे उपराज्यपाल हैं। वहीं, मैं तब राज्य का मुख्यमंत्री था, और अब केंद्र शासित प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं।”
जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा देने की अपील
अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री से जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि यह काम ज्यादा देरतक नहीं रुकेगा और यह जिम्मेदारी भी प्रधानमंत्री मोदी के हाथों ही पूरी होगी।
अंग्रेजों का सपना मोदी सरकार ने पूरा किया
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर को रेल से जोड़ने का सपना तो अंग्रेजों ने भी देखा था, लेकिन वे इसे साकार नहीं कर सके। “जो काम अंग्रेज नहीं करपाए, वह प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में पूरा हुआ और आज वादी रेल के ज़रिए देश के बाकी हिस्सों से जुड़ गई।”