पश्चिम बंगाल के ख्यातिप्राप्त समाजसेवी और सामाजिक उत्थान में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पीरजादा अमीन ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहणकी। शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पार्टी महासचिव एवं पश्चिम बंगाल प्रभारी गुलाम अहमद मीर, मीडिया एवं प्रचारविभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा, प्रदेश अध्यक्ष शुभंकर सरकार, और महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सुब्रता दत्ता ने उन्हें कांग्रेस का पटका पहनाकरपार्टी में औपचारिक रूप से शामिल किया।
समाजसेवा और शिक्षा क्षेत्र में अमीन परिवार की ऐतिहासिक भूमिका
पवन खेड़ा ने पीरजादा अमीन का स्वागत करते हुए कहा कि उनका परिवार न केवल पश्चिम बंगाल, बल्कि ओडिशा और त्रिपुरा में भी सामाजिक प्रभावरखता है। मुस्लिम पुनर्जागरण और शिक्षा के क्षेत्र में उनके परिवार का योगदान उल्लेखनीय रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में भी बड़ी पहल करतेहुए अस्पताल और तकनीकी संस्थानों की स्थापना की, साथ ही कई अनुसंधान परियोजनाओं को प्रोत्साहित किया।
गांधीवादी परंपरा से जुड़ा रहा है परिवार
खेड़ा ने आगे बताया कि पीरजादा अमीन के परदादा स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रहे और कांग्रेस से गहरा नाता रहा। उनका परिवार सदैव सौहार्द, शांतिऔर समरसता की मिसाल रहा है, जो आज भी समाज के लिए एक प्रेरणा है।
राज्य के युवाओं तक पहुंचेगी कांग्रेस की बात
पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने इस अवसर पर कहा कि अमीन परिवार वर्षों से समाज और धर्म की सेवा में जुटा है। हाल के समय मेंपीरजादा अमीन को यह महसूस हुआ कि राज्य की जनता के लिए कांग्रेस ही एक सशक्त विकल्प है, जिससे वे अपनी बात प्रभावी ढंग से रख सकतेहैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य और केंद्र सरकारें जनहित के सवालों पर असफल रही हैं। जनता को अब तक कोई स्पष्ट दिशा या समाधान नहीं दियागया है। ऐसे में पीरजादा अमीन जैसे प्रभावशाली युवा नेता के कांग्रेस में आने से राज्य के युवाओं में नई उम्मीद जगेगी और वे जन सरोकारों परआधारित राजनीति की ओर प्रेरित होंगे।