लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को बिहार के दरभंगा में अंबेडकर छात्रावास का दौरा किया। जिला प्रशासन की अनुमति न मिलने केबावजूद राहुल गांधी ने छात्रावास जाकर वहां रह रहे दलित छात्रों से संवाद किया और उनकी समस्याएं जानी। इस पहल को लेकर राजनीतिक हलकोंमें चर्चा तेज हो गई है।
‘राहुल गांधी डरते नहीं’: कन्हैया कुमार
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने राहुल गांधी को ‘न्याय योद्धा’ बताते हुए कहा कि वह बिना किसी डर के छात्रों से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्रमें हर किसी को कहीं भी जाने और किसी से भी मिलने का अधिकार है। कन्हैया ने प्रशासन द्वारा अनुमति न देने के फैसले को असंवैधानिक करार दियाऔर कहा कि राहुल गांधी ने लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन करते हुए छात्रों से सीधे संवाद किया।
पटना में ‘फुले’ फिल्म देखी
दरभंगा के बाद राहुल गांधी पटना पहुंचे, जहां उन्होंने सामाजिक न्याय पर आधारित फिल्म ‘फुले’ देखी। इस फिल्म को उन्होंने जातीय समानता औरसामाजिक बदलाव के नजरिए से देखा और इसका समर्थन जताया।
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज
राहुल गांधी के इस दौरे पर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है। आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राहुल गांधी काबिहार आना कोई बड़ी बात नहीं है और इससे चुनावी नतीजों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने दावा किया कि बिहार में 2025 में फिर से एनडीएसरकार बनने जा रही है।
‘राहुल बाबा इन, कांग्रेस आउट’: मांझी का तंज
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “जहां राहुल गांधी जाते हैं, वहां कांग्रेस का सफाया हो जाता है। उनके बिहारदौरे से यह साफ है कि 2025 में एनडीए की ही सरकार बनेगी।” उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “राहुल बाबा इन, कांग्रेस आउट।”