शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे पर उस समय सवाल खड़े किए जब देश जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले मेंमारे गए निर्दोष लोगों के लिए शोक मना रहा था। देवड़ा ने ठाकरे पर आरोप लगाया कि वह ऐसे समय में अपने परिवार संग यूरोप की यात्रा पर थे।
“गोलियां चल रही थीं, ठाकरे छुट्टी मना रहे थे”
मिलिंद देवड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कि जब देश पहलगाम हमले से स्तब्ध था, तब ठाकरे विदेश में छुट्टियांमना रहे थे। उन्होंने पोस्ट में कहा, “भूमिपुत्रों से लेकर पर्यटकों तक के लिए दुख के समय ठाकरे परिवार गायब रहा। महाराष्ट्र दिवस पर भी उनकी कोईप्रतिक्रिया सामने नहीं आई—न कोई बयान, न कोई संवेदना।”
एकनाथ शिंदे की सक्रियता की सराहना
देवड़ा ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने संकट की इस घड़ी में जिम्मेदारी निभाई और पीड़ितों के परिजनों से मिलकरसहानुभूति जताई। देवड़ा के अनुसार, महाराष्ट्र को ऐसे नेताओं की ज़रूरत है जो ज़िम्मेदारी निभाएं, न कि संकट के समय विदेश में छुट्टियां लें।
महाराष्ट्र दिवस पर अनुपस्थिति ने खड़े किए सवाल
महाराष्ट्र दिवस के 65वें समारोह में ठाकरे की गैरमौजूदगी को लेकर भी आलोचना तेज हो गई है। भाजपा और महायुति गठबंधन के नेताओं ने इसेराज्य की सांस्कृतिक गरिमा के प्रति ठाकरे की प्रतिबद्धता पर प्रश्नचिह्न बताया है।
मराठी अस्मिता की रक्षा में विफलता का आरोप
भाजपा मुंबई अध्यक्ष और राज्य के संस्कृति मंत्री आशीष शेलार ने ठाकरे पर हमला करते हुए कहा कि जो नेता बार-बार मराठी अस्मिता की बात करतेहैं, वे खुद ऐसे महत्वपूर्ण अवसर पर राज्य से गायब रहे। शिवसेना के ही नेता संजय निरुपम ने भी ठाकरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब देशश्रद्धांजलि दे रहा था, तब उनका परिवार विदेश में छुट्टी मना रहा था।