पाकिस्तानी पत्नी से शादी का मामला
जम्मू के निवासी और सीआरपीएफ के पूर्व जवान मुनीर अहमद को हाल ही में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। अब उन्होंने इस मामले में अपना पक्षसामने रखा है। मुनीर का कहना है कि उन्होंने पाकिस्तानी नागरिक मीनल खान से विवाह किया था और इसकी जानकारी समय पर विभाग को दे दीथी। उन्होंने कहा कि सभी ज़रूरी दस्तावेज भी अधिकारियों को सौंपे गए थे।
पत्नी के वीजा दस्तावेज भी दिखाए
मुनीर के अनुसार, पहलगाम हमले के बाद जब उनकी पत्नी के लॉन्ग टर्म वीजा से जुड़ी पूछताछ हुई, तब भी उन्होंने सभी वैध कागजात प्रस्तुत किएथे। इसके बावजूद उन्हें बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया, जो उनके अनुसार अन्यायपूर्ण है।
“विभाग को पहले ही कर दी थी सूचना”
एएनआई से बातचीत में मुनीर ने कहा, “सीआरपीएफ ने जो कारण बताया, वह यह है कि मैंने अपनी पत्नी को भारत में रखा और इसकी सूचना विभागको नहीं दी। जबकि मैंने विभाग को समय पर जानकारी दी थी, दस्तावेज जमा किए थे और मेरे पास इसके प्रमाण भी हैं।”
डीजी को भी लिखा था पत्र
मुनीर ने बताया कि 26 मार्च को उन्हें सुंदरबनी मुख्यालय से अचानक 41वीं बटालियन में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया, जहां उन्होंने एक इंटरव्यू केदौरान पूरी स्थिति स्पष्ट की। साथ ही, उन्होंने डीजी को पत्र के ज़रिए पूरे मामले की जानकारी भी दी थी।
प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से लगाई न्याय की गुहार
बर्खास्तगी की सूचना के बाद मुनीर अहमद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से न्याय की अपील की है। उन्होंने कहा, “मैं एकजवान हूं और हमेशा ईमानदारी से ड्यूटी की है। मैं बस इंसाफ चाहता हूं।”