नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे देश कीएकता और अखंडता पर सीधा हमला करार देते हुए केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने जताया शोक और आक्रोश
बेंगलुरु में एक प्रेस वार्ता के दौरान खरगे ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि निर्दोष पर्यटकों की हत्या अत्यंत दुखद और मानवता के खिलाफहै। उन्होंने कहा, “निहत्थे नागरिकों की हत्या करने वाले लोग इंसान नहीं हो सकते। यह हमला न केवल अमानवीय है बल्कि देश की एकता को तोड़नेकी साजिश है।”
आतंकी संगठन की जिम्मेदारी, सरकार को चेताया
खरगे ने बताया कि एक पाकिस्तानी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि अमरनाथ यात्रा शुरूहोने वाली है, ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस हमले से जम्मू-कश्मीर की स्थानीय अर्थव्यवस्थापर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा, इसलिए केंद्र सरकार को वहां के लोगों की आर्थिक मदद सुनिश्चित करनी चाहिए।
सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग
कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह इस गंभीर मसले पर सभी राजनीतिक दलों की राय ले और इसके लिए एक सर्वदलीय बैठकबुलाई जाए। उन्होंने उम्मीद जताई कि आवश्यक जांच और कार्रवाई के बाद सरकार सभी दलों को विश्वास में लेकर आतंकवाद के खिलाफ साझारणनीति बनाएगी।
गुरुवार को दिल्ली में होगी कांग्रेस कार्य समिति की बैठक
खरगे ने जानकारी दी कि इस हमले पर विचार-विमर्श के लिए कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 25 अप्रैल को सुबह 11 बजे दिल्ली स्थित पार्टीमुख्यालय में बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं, एकजुट होकर आतंकवाद को जवाब देने का है।
कांग्रेस का स्पष्ट संदेश: आतंकवाद पर कोई समझौता नहीं
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए हरसंभव सहयोग देने को तैयार है। उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस नेहमेशा आतंकवाद और अलगाववाद के खिलाफ मजबूती से खड़ा होकर देश की रक्षा की है, यहां तक कि पार्टी नेतृत्व ने इसके लिए अपने प्राण भी न्य