नई दिल्ली, 23 अप्रैल: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 27 भारतीयों की निर्मम हत्या के बाद देशभर में शोक और आक्रोशका माहौल है। दिल्ली में भी इस दर्दनाक घटना को लेकर जनता और राजनेताओं के बीच भारी दुःख व्याप्त है। इस सिलसिले में दिल्ली भाजपा केवरिष्ठ नेताओं ने शहीद नागरिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
दिल्ली एयरपोर्ट पर अंतिम यात्रा के दौरान दी श्रद्धांजलि
पहलगाम में शहीद हुए कुछ नागरिकों के पार्थिव शरीर जब आज दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचे, तो दिल्ली सरकार और भाजपा की ओर से उन्हें श्रद्धांजलिदी गई। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने एयरपोर्ट पर मौजूद रहकर मृतकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए औरशोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की।
राजनीतिक गतिविधियां स्थगित, बदले का संकल्प
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने घोषणा की कि 23 और 24 अप्रैल को प्रस्तावित पार्टी के सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द किए जा रहे हैं।उन्होंने कहा, “27 निर्दोष भारतीयों की हत्या का जवाब हर भारतीय देना चाहता है। यह केवल दुःख नहीं, बल्कि संकल्प का समय है।”
सरकार पीड़ित परिवारों के साथ: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा, “भारत सरकार इस कठिन समय में शोकाकुल परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।हम मृतकों के परिजनों को जीवन दोबारा शुरू करने में हर संभव सहायता देंगे।”
देशभर में शोक और एकजुटता का संदेश
इस आतंकी हमले ने एक बार फिर पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। दिल्ली भाजपा और आम नागरिकों की ओर से एक स्वर में यह संदेश गया हैकि आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट है और शहीदों की कुर्बानी को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा।