पहलगाम के बेसरान इलाके में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हमले में अब तक 28 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 17 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। आतंकी हमले का निशाना टूरिस्ट बसें थीं। घटना के बाद से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और सघन तलाशीअभियान चला रही हैं।
पाकिस्तानी आतंकियों की संलिप्तता की पुष्टि
सूत्रों के मुताबिक, हमले में चार आतंकी शामिल थे, जिनमें से दो पाकिस्तानी और दो स्थानीय बताए जा रहे हैं। पाकिस्तानी आतंकियों की पहचानउनकी बोली से हुई—हमले के दौरान वे पश्तून भाषा में संवाद कर रहे थे। ये आतंकी लगभग 15 से 20 मिनट तक AK-47 से अंधाधुंध गोलीबारीकरते रहे।
स्थानीय आतंकी: लश्कर और जैश से संबंध
स्थानीय आतंकियों की पहचान आदिल अहमद ठाकुर और आशिफ शेख के रूप में हुई है। आदिल का संबंध लश्कर-ए-तैयबा से है और वह बिजबेहड़ाके गुरी इलाके का निवासी है। वहीं, आशिफ का ताल्लुक जैश-ए-मोहम्मद से बताया जा रहा है और वह त्राल के मोंघामा मीर मोहल्ला का रहने वालाहै। जानकारी के अनुसार, इनमें से एक या दो आतंकियों ने बॉडी कैमरा पहन रखा था और हमले को रिकॉर्ड किया।
सुरक्षा एजेंसियां कर रही हर पहलू की जांच
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और फॉरेंसिक टीमें घटनास्थल से सबूत जुटा रही हैं। बुलेट शेल्स और अन्य फॉरेंसिक साक्ष्य इकट्ठा किए गए हैं। आदिलऔर आशिफ पहले से ही एजेंसियों की निगरानी में थे और अब इस हमले के मुख्य संदिग्धों के रूप में उनकी जांच हो रही है। जांच अधिकारी यह भीपता लगाने में जुटे हैं कि हमले की योजना कहां बनाई गई और किन नेटवर्क्स का इसमें सहयोग रहा।
तीन संदिग्धों के स्केच जारी
सुरक्षा एजेंसियों ने जिन तीन संदिग्ध आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं, उनमें आसिफ फ़ूजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के नाम शामिल हैं। इनस्केचों को आम जनता से साझा किया गया है ताकि किसी प्रकार की जानकारी मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।