IPL 2025: पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन इस सत्र में निराशाजनक रहा है सात मैचों में दो जीत के साथ टीम अंक तालिका मेंआखिरी पायदान पर है. रविवार को सीएसके का सामना मुंबई इंडियंस से होगा इस मैच में चेन्नई जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी. इससे पहलेकोच स्टीफन फ्लेमिंग ने टीम के सीनियर खिलाड़ियों को अल्टीमेटम दे दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर अगले दो मैच योजना के अनुसार नहीं होते हैंतो टीम आईपीएल के दूसरे भाग में अनुभवी खिलाड़ियों की जगह नए चेहरों को लाने में संकोच नहीं करेगी.मुंबई के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रेसकॉन्फ्रेंस में फ्लेमिंग ने कहा यह एक नाजुक दौर है. हम अभी भी टूर्नामेंट में बने हुए है हम खिलाड़ियों को लय हासिल करने के लिए अधिक समय देनेऔर परिणाम प्राप्त करने की चाहत के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. दुर्भाग्य से हम जिस स्थिति में हैं उसमें हमारे पास धैर्य रखने के लिएसमय नहीं है. दूसरी ओर हम जादुई फॉर्मूला खोजने की कोशिश में लगातार बदलाव नहीं करना चाहते है.
नए खिलाड़ी दिख सकते है मैदान पर
इस दौरान फ्लेमिंग ने साफ किया अगले दो मैचों में स्थिति ठीक नहीं होती है तो नए खिलाड़ी मैदान पर दिख सकते हैं उन्होंने आगे कहा हम इस सत्र केसाथ थोड़ा आगे की ओर भी देख रहे हैं. हम भविष्य के लिए खिलाड़ियों के विकास को सुनिश्चित करना चाहते है अगले कुछ मैचों में अगर चीजें ठीकनहीं रही तो नए खिलाड़ी मैदान में दिख सकते है. हमारे अब तक के परिणामों ने सभी खिलाड़ियों को खेल में शामिल किया है.अतीत में अधिकअनुभवी खिलाड़ियों के साथ बने रहना हमारी परंपरा रही है और उन्होंने हमें वह परिणाम दिया है जिसकी हम उम्मीद कर रहे थे.चेन्नई के खिलाफ सत्रका पहला मैच गंवाने के बावजूद मौजूद फॉर्म के आधार पर मुंबई का पलड़ा भारी है. रोहित शर्मा ने अभी तक बड़ा स्कोर नहीं बनाया है लेकिनसनराइजर्स के खिलाफ उनकी तेज शुरुआत ने टीम को बिना किसी दबाव के लक्ष्य का पीछा करने की आजादी दी. तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादवके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी दिखी है लेकिन रियान रिक्लेटन ने शीर्ष क्रम में अच्छा योगदान दिया है. अनुभवी जसप्रीत बुमराह की वापसी से मुंबईकी गेंदबाजी मजबूत हुई है. ट्रेंट बोल्ट भी अपने पुराने अंदाज में दिख रहे है. हार्दिक ने गेंदबाज और बल्लेबाज के रूप में अपनी भूमिका अच्छी तरहनिभाई है लेकिन आखिरी ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी के लिए वह नमन धीर पर निर्भर रहेंगे.