
एशिया कप का काउंटडाउन अब शुरू हो चुका है और नौ सितंबर से इसके मुकाबले शुरू हो जाएंगे. टी20 प्रारूप में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट मेंआठ टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें चार-चार टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया है. अब तक मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को छोड़कर अन्य सात टीमों नेइसके लिए टीम का एलान कर दिया है भारत इस टूर्नामेंट में गत चैंपियन के रूप में उतरेगा जहां उसकी नजरें खिताब बचाने पर टिकीहोंगी.बीसीसीआई इस टूर्नामेंट का मेजबान है.
जताई आपसी सहमति
टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में इसलिए हो रहा है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के कारण दोनों देशों ने2027 तक केवल तटस्थ स्थानों पर ही मैच खेलने पर आपसी सहमति जताई है इसी के तहत इसी साल मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबानपाकिस्तान था, पर भारत ने सारे मुकाबले दुबई में खेले थे और चैंपियनशिप अपने नाम की थी। एशिया कप का यह संस्करण टी20 प्रारूप मेंआयोजित किया जाएगा. चूंकि, अगला आईसीसी टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में टी20 विश्व कप है, ऐसे में परंपरा के हिसाब से इस बार एशिया कपटी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.
टूर्नामेंट को जीतने वाली है टीम
एशिया कप के मैचों के समय में परिवर्तन किया गया है पहले ये मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होने थे, लेकिन स्थानीयसमयानुसार अब शाम 6.30 बजे यानी भारतीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू होंगे. यूएई की गर्मी के कारण यह फैसला लिया गया है.
एशिया कप के लिए भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में शामिल किया गया है. ग्रुप ए में ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, भारत और पाकिस्तानहैं, जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, हॉन्ग कॉन्ग, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें मौजूद हैं। भारतीय टीम 1984, 1988, 1990/91, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में एशिया कप का खिताब जीत चुकी है भारत सर्वाधिक बार इस टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम है.