
पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की राजनीति में गर्माहट तेज है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी अपने चरम परहै। इसी बीच पश्चिम बंगाल भाजपा की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने राज्यभर की राजनीति में एक नए सियासी तूफान को जन्म दे दिया है। सोशलमीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए पोस्ट में भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा कटाक्ष करते हुए उनकी तुलना जर्मनी के शासक एडोल्फ हिटलरसे की। साथ ही ममता बनर्जी को बंगाल का तानाशाह बताते हुए लिखा ‘तानाशाह तिलमिला गया है’।
बता दें कि ये पूरा मामला तब का है, जब भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर साझा की। उस तस्वीर में मोर्फिंग के जरिए जर्मनीके शासक हिटलर और ममता बनर्जी की तस्वीर को एक साथ दिखाया गया। फोटो के ऊपर लिखा ‘दोनों एक जैसे हैं’।
तीखी बयानबाजी की आशंका तेज गई
पश्चिम बंगाल में राजनीतिक पार्टियों के बीच बयानबाजी कोई नई बात नहीं। इन दिनों राज्य में मतदाता सूची के एसआईआर को लेकर भी भाजपाऔर टीएमसी के बीच रस्साकशी जारी है। इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान के बाद कि वे एसआईआर के लिए फॉर्म नहीं भरेंगी, भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि ममता बनर्जी जनता को भ्रमित कर रही हैं, जबकि सच यह है कि उन्होंने 11 दिसंबर 2025 को अपना पूराभरा और हस्ताक्षरित फॉर्म चुनाव अधिकारियों को सौंप दिया। मालवीय के मुताबिक कृष्णनगर की रैली में यह कहने के कुछ घंटों बाद ही उन्होंनेअपना फॉर्म जमा कर दिया था। भाजपा नेता का दावा है कि बंगाल की जनता ने ममता की अपील को नजरअंदाज किया और बड़ी संख्या में लोगों नेसमय पर एसआईआर फॉर्म भर दिए, इसलिए चुनाव आयोग को राज्य में समय सीमा बढ़ाने की आवश्यकता नहीं पड़ी। पश्चिम बंगाल भाजपा की एकसोशल मीडिया पोस्ट ने राज्यभर की राजनीति में नए सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। एक्स पर साझा पोस्ट में भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कीतुलना जर्मनी के शासक हिटलर से की। साथ ही कुछ ऐसा लिखा, जिससे राज्य की राजनीति में तीखी बयानबाजी की आशंका तेज गई है।