
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के सीवान में आयोजित एक जनसभा में विपक्षी महागठबंधन, विशेषकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) औरकांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार ने एक समय जंगलराज का दौर झेला है और अब फिर से उन दिनों को लौटने का कोई मौकानहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष राज्य के आर्थिक संसाधनों पर नियंत्रण पाने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहा है।
लूट-खसोट ने बिहार को गरीबी में धकेला
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इन दलों की भ्रष्ट नीतियों और लूटपाट के कारण ही गरीबी बिहार की पहचान बन गई थी। उन्होंने कहा कि अनेकचुनौतियों के बावजूद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने बिहार को विकास की राह पर फिर से खड़ा किया है। मोदी ने भरोसादिलाया कि वह अब भी बिहार के लिए बहुत कुछ करने का संकल्प लेकर आए हैं और उनके प्रयास रुकने वाले नहीं हैं।
विकास की गिनाई उपलब्धियां
अपने 10 साल के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में 55,000 किलोमीटर से अधिक सड़कें बनाई गईं, डेढ़ करोड़ सेज्यादा घरों को बिजली और पानी की सुविधा दी गई, और 45,000 से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर खोले गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आजबिहार के छोटे शहरों में नए स्टार्टअप्स की शुरुआत हो रही है, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।
भारत की तरक्की से दुनिया प्रभावित
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे हाल ही में विदेश यात्रा से लौटे हैं और इस दौरान उनकी बातचीत दुनिया के समृद्ध देशों के नेताओं से हुई। उन्होंनेबताया कि वैश्विक नेता भारत की तेज़ विकास दर से काफी प्रभावित हैं और भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनते देख रहे हैं।मोदी ने जोर देकर कहा कि इस परिवर्तन में बिहार की भी बड़ी भूमिका होगी और राज्य की समृद्धि देश की प्रगति को और बल देगी।