
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह का कहना है कि ‘गली–गली में शोर है, मोदी वोट चोर है‘ का नारा अब उत्तर प्रदेश में भीगूंजेगा. चर्चा है कि यूपी में पंचायत चुनाव से पहले भाजपा लगभग एक करोड़ वोट कटवाने जा रही है. पंचायत चुनाव से पहले एसआईआर के जरिएएक बड़ा चुनावी घोटाला करने की तैयारी शुरू हो गई है. भाजपा जनता के बीच अपना आधार खो चुकी है. इसलिए अब वोट चोरी के जरिए चुनावजीतना चाहती है. संजय सिंह ने यूपी की जनता से अपील की कि अपने लोकतंत्र और वोट के अधिकार को बचाने के लिए सड़क से संसद तक लड़ाईलड़ने को तैयार हो जाएं. राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने पंचायत चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराने को लेकर रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले एसआईआर के जरिए एक बड़ा चुनावी घोटाला करने की तैयारी शुरू होगई है. यह वही एसआईआर है, जिस पर पूरा बिहार आंदोलित है और जिसके जरिए महाराष्ट्र और हरियाणा में भाजपा ने चुनाव जीता और दिल्ली मेंतो सारी हदें पार कर दीं.मोदी है वोट चोर– संजय सिंहसंजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की विधानसभा (नई दिल्ली) में चुनाव शुरू होने से पहले 42,000 वोट काट दिए गए. दिल्ली की 14 विधानसभाओं में भाजपा के चंद कार्यकर्ताओं ने हजारों वोट कटवा दिए. केंद्रीय मंत्रियों के घरों में फर्जी वोट बनवाए गए। वोट और वोटर सूची मेंधोखा देकर वोट चोरी करके चुनाव जीतने का यह खेल अब उत्तर प्रदेश में शुरू होने वाला है. इस बात की चर्चा है कि पंचायत चुनाव से पहले पूरे उत्तरप्रदेश में 1 करोड़ वोट काटे जाएंगे. कल्पना कीजिए, यह कितना बड़ा घोटाला करने की तैयारी है. संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश की जनता से अपील करतेहुए कहा कि अगर लोग अपने राज्य के लोकतंत्र, चुनाव और अपनी पंचायतों को बचाना चाहते हैं तो बाहर निकलकर अपनी आवाज बुलंद कीजिए. केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ न्यायालय तक अपनी आवाज पहुंचाइए. सड़क से लेकर संसद और सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ने कोतैयार हो जाइए, क्योंकि यह एसआईआर उनके वोट के अधिकार को खत्म कर देगा और पूरे देश में जो नारा है, वह अब उत्तर प्रदेश में भी लोगों कोलगाना पड़ेगा कि “गली–गली में शोर है, मोदी वोट चोर है.