
महाराष्ट्र में हमसे चुनाव चोरी किया गया था तकरीबन एक करोड़ नए वोटर लोकसभा चुनाव के बाद जोड़े जाते हैं। जितना हमें लोकसभा में मिला, उतना विधानसभा में गया. नए सारे वोट भाजपा के खाते में चले गए. क्योंकि, चुनाव आयोग और भाजपा ने मिलकर वोट चोरी की हमने साफ दिखायाकि एक क्षेत्र में एक लाख से ज्यादा फर्जी वोटर थे. हमने डाटा के साथ दिखाया. चुनाव आयोग हमें वोटर लिस्ट नहीं देती। सीसीटीवी नहीं दिखातीचार महीने, 16-17 घंटे काम कर हमने देश के सामने सबूत रखा. बिहार के युवाओं को मैं कहना चाहता हूं, वोट चोरी का मतलब अधिकार की चोरी, आरक्षण की चोरी, रोजगार की चोरी, शिक्षा की चोरी, लोकतंत्र की चोरी, युवाओं के भविष्य की चोरी. यह आपकी जमीन, आपका राशन कार्ड लेकरअडाणी-अंबानी को दे देंगे महात्मा गांधी की हत्या करने वाली शक्ति संविधान की हत्या करने की कोशिश कर रहे हैं.
वोट चोरी कराकर चाहते है जताना
हम इन्हें संविधान की हत्या नहीं करने देंगे हमने बिहार की यात्रा की बिहार के सारे के सारे युवा खड़े हो गए. छोटे-छोटे बच्चे जीप के पास आते थे, कहते थे वोट चोर, गद्दी छोड़. बीच में बीजेपी के लोग काले झंडे दिखाते थे. आपने एटम बम का नाम सुना है? एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होताहै बीजेपी के लोगों तैयार हो जाओ, हाइड्रोजन बम आ रहा है पूरे देश को आपकी सच्चाई पता लगने वाली है हाइड्रोजन बम के बाद नरेंद्र माेदी जीअपना चेहरा देश को नहीं दिखा सकेंगे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संबोधित करते हुए कहा कि इस 15 दिन की यात्रा पूरे देश मेंचर्चा चली. भाजपा ने इसमें रुकावट डालने की पूरी कोशिश की। गठबंधन के लोग राहुल जी या तेजस्वी जी नहीं डरे वोट चोरी करने वाले पैसा चोरीकरने की भी आदत रखते हैं। बैंक से चोरी कर बाहर जाने वालों को भी यह संभालते हैं. मोदी जी बिहार में वोट चोरी कराकर जीतना चाहते हैं.
वोट का दिलाया अधिकार
सतर्क नहीं रहेंगे तो यह मोदी और शाह आपको डुबा देंगे आजादी के बाद जो वोट का अधिकार दिलाया गया, उसे खोना नहीं यह महात्मा गांधी, आंबेडकर और नेहरु जी ने अधिकार दिया है सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए खरगे ने कहा कि यह आरएसएस वाले आपको कचरा में जाकरफेकेंगे खरगे ने पुलिस को राहुल गांधी की यात्रा रोकने के लिए भी आड़े हाथ लिया उन्होंने नारा लगवाया- मोदी को हटाओ. बिहार विधानसभा मेंविपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे के बाद हेमंत सोरेन अभिवादन करते हुए अपना संबोधन शुरू किया और मुकेश सहनीऔर क्रिकेटर युसुफ पठान को बड़ा भाई कहकर संबोधित किया. आदाब, प्रणाम और सलाम करते हुए तेजस्वी ने कहा कि यह बिहार की धरती है, लोकतंत्र की जननी है यह कुछ, कुछ भी नहीं दो भाजपाई लोग चुनाव आयोग के साथ मिलकर लोकतंत्र की धरती से लोकतंत्र को खत्म कर देनाचाहते हैं लोकतंत्र चाहिए या राजतंत्र चाहिए? यह लोग चाहते हैं कि बिहारी लोग को ठग लें. फैक्टरी लगाएंगे गुजरात में और वोट चाहिए बिहार में! हमारे मुख्यमंत्री इतनी बार पलटी मारे हैं कि इनका दिमाग चकरा गया है.