
लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा बिहार की धरती पर जनजागरण का कार्य कर रही है इसयात्रा से जनता में नई ऊर्जा और बदलाव की लहर उठी है बिहार में लंबे समय से जनता महँगाई, भ्रष्टाचार और बेरोज़गारी से त्रस्त है, अब जनताबदलाव चाहती. सुनील सिंह ने कहा कि बिहार में सत्ता परिवर्तन निश्चित है और नीतिश सरकार का जाना तय है. जनता लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षाऔर संविधान की मूल भावना को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन के साथ खड़ी है.“जनता अब संविधान और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिएखड़ी हो चुकी है. वोटर अधिकार यात्रा ने युवाओं, महिलाओं और किसानों को जोड़कर राजनीतिक चेतना को नई दिशा दी है.
लोकदल अध्यक्ष ने भरोसा जताया कि आने वाले चुनाव में बिहार की जनता गठबंधन को भारी समर्थन देकर नई राजनीति और नए बिहार की नींवरखेगी. सुनील सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा ने बिहार की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है. जनता अब बदलाव चाहतीहै, महँगाई–भ्रष्टाचार और बेरोज़गारी से परेशान बिहारवासी नीतिश सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार हैं. सुनील सिंह ने साफ कहा – “नीतिशसरकार का जाना तय है, सत्ता परिवर्तन अब अटल है. उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार की मौजूदा सरकार जन आकांक्षाओं से कोसों दूर है और बीतेवर्षों में न तो रोजगार के मोर्चे पर कुछ किया गया, न ही भ्रष्टाचार पर कोई ठोस कार्रवाई हुई.