
राहुल गांधी जी की वोट अधिकार यात्रा के अवसर पर लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह जी ने कहा है कि बिहार में लोकदल ने एक बारफिर स्पष्ट किया है कि पार्टी संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा के लिए INDIA गठबंधन के साथ पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ खड़ी है. हमारी पार्टी नेहमेशा बिहार की राजनीति में लोकतांत्रिक मूल्यों और सामाजिक न्याय की नींव को मजबूत करने का कार्य किया . सिंह ने आगे कहा है कि जननायककर्पूरी ठाकुर जैसे महान नेताओं की विचारधारा से प्रेरित होकर किसानों की पार्टी लोकदल ने गरीब, किसान, मजदूर और वंचित समाज के अधिकारोंकी आवाज़ उठाई है. आज बिहार की राजनीति एक निर्णायक दौर से गुजर रही है. संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए विपक्षी दलों का एकजुटहोना समय की मांग है.
जनता की लड़ाई में दी एक और धार
इसी सोच के तहत लोकदल ने कांग्रेस पार्टी के साथ रिश्तों को मज़बूत करते हुए INDIA गठबंधन का हिस्सा बनकर जनता की लड़ाई को और धार दीहै. लोकदल मानता है कि कांग्रेस का देशव्यापी अनुभव और संघर्षशील नेतृत्व, तथा लोकदल का बिहार की ज़मीनी राजनीति में गहरा जनाधार—दोनोंमिलकर बिहार में एक मज़बूत विकल्प तैयार किया हैं. यही वजह है कि लोकदल बिना शर्त और निस्वार्थ भाव से कांग्रेस के साथ खड़ा है।लोकदल कास्पष्ट मत भी है कि बिहार में कांग्रेस और INDIA गठबंधन की सफलता से ही सामाजिक न्याय, समान अवसर, और लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षासंभव है. लोकदल ने लोकसभा चुनावों में निस्वार्थ सहयोग देकर INDIA गठबंधन की सीटों में उल्लेखनीय वृद्धि कराई.
खड़ा है कंधे से कंधा मिलाकर
हरियाणा एवं मुंबई के चुनावों में भी लोकदल ने गठबंधन धर्म का निर्वहन करते हुए INDIA गठबंधन के संबंधों को और मज़बूती प्रदान की. अबबिहार के चुनावों में भी लोकदल अपनी प्रमुख और सक्रिय भूमिका के साथ INDIA गठबंधन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. यह संघर्ष केवलसत्ता परिवर्तन का नहीं बल्कि संविधान और देशहित की रक्षा का संकल्प है. लोकदल पूरे विश्वास के साथ यह दोहराता है कि देश और प्रदेश कीजनता के अधिकारों की रक्षा एवं लोकतंत्र की मज़बूती हेतु वह INDIA गठबंधन का अटूट साथी बना रहेगा. लोकदल आने वाले चुनावों में बिहार कीजनता के बीच इस संदेश को लेकर कांग्रेस की वोट जोड़ो यात्रा में भागीदार है साथ ही इस यात्रा का उद्देश्य देशहित और संविधान हित सर्वोपरि है.