लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने हाल ही में अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे को केवल एक दुर्घटना नहीं, बल्कि केंद्र सरकार कीनीतिगत विफलता का परिणाम बताया है। उन्होंने एयर इंडिया के निजीकरण और सरकार के रवैये पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जब किसीसेवा को मुनाफे की दौड़ में झोंक दिया जाता है, तब सुरक्षा और रखरखाव जैसे बुनियादी मुद्दों की अनदेखी होने लगती है।
सुरक्षा के साथ समझौता नहीं होना चाहिए: सुनील सिंह
सुनील सिंह ने कहा, “एयर इंडिया का निजीकरण एक राजनीतिक निर्णय हो सकता है, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च होनी चाहिए। चाहे वहसरकारी हो या निजी क्षेत्र में संचालित एयरलाइन, लोगों की जान की जिम्मेदारी सबसे पहले आती है।” उन्होंने इस हादसे की स्वतंत्र न्यायिक जांचकराने और सभी संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय करने की मांग की।
लोकदल ने जताया शोक, दिवंगतों को श्रद्धांजलि
लोकदल अध्यक्ष ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि लोकदल परिवार इस त्रासदी सेगहरे दुख में है और मृतकों की आत्मा की शांति तथा परिजनों को इस भारी पीड़ा को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता है। साथ ही घायलों केशीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।