
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार को लखनऊ पहुंचे, लेकिन उनका यह दौरा महज दो घंटे का रहा। उन्हें वर्ष2022 में भारतीय सेना पर दिए एक कथित विवादास्पद बयान से जुड़े मानहानि मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होना पड़ा था।
कोर्ट से राहत, मिली जमानत
राहुल गांधी ने लखनऊ की विशेष अदालत में आत्मसमर्पण किया, जिसके बाद उनके वकील ने जमानत याचिका दाखिल की। कोर्ट ने यह याचिकास्वीकार करते हुए उन्हें 20-20 हजार रुपए की दो जमानतों के साथ रिहा कर दिया।
सेना पर टिप्पणी को लेकर दर्ज हुआ था परिवाद
यह मामला वर्ष 2022 की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिए गए उस बयान से जुड़ा है, जिसे सेना की छवि को ठेस पहुंचाने वाला माना गया।याचिकाकर्ता ने इसे सैनिकों के मनोबल को प्रभावित करने वाला बताया था। इसी शिकायत पर कोर्ट ने राहुल गांधी को समन जारी किया था।
व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में हुए पेश
कोर्ट के आदेश पर राहुल गांधी खुद लखनऊ की एमपी-एमएलए अदालत में हाज़िर हुए और औपचारिक रूप से आत्मसमर्पण किया। इसके बादउन्होंने कानूनी प्रक्रिया के तहत जमानत प्राप्त की।
एयरपोर्ट पर हुआ गर्मजोशी से स्वागत
राहुल गांधी मंगलवार दोपहर एक बजे चार्टर्ड विमान से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे। वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ ने उनका जोरदार स्वागतकिया। यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और कई अन्य नेता भी इस दौरान मौजूद रहे।