
राहुल गांधी ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को संबोधित करते हुए कहा – नमस्कार आपका मूड कैसा है आज (जनसभा ने कहा- अच्छा है). मुंगेर का मूडकैसा है (जनसभा ने कहा- अच्छा है).कुछ सालों से चुनाव हो रहे हैं और पब्लिक का मूड एक होता है और नतीजा दूसरा निकलता है. सब लोगों कोलग रहा था कि चुनाव में कुछ ना कुछ गलत है. महाराष्ट्र में पहली बार सबूत मिला कि इलेक्शन कमीशन और बीजेपी मिलकर चुनाव चोरी कर रहे हैं. लोकसभा में हमारा गठबंधन जीतता है. चार महीने बाद बीजेपी का गठबंधन जीतता है. फर्क क्या था – फर्क था कि तकरीबन एक करोड़ नए लोगों नेवोट किया. जिन्होंने लोकसभा में वोट नहीं किया, सिर्फ विधानसभा में उन्होंने वोट किया। ये लोग और ये वोट सारे के सारे बीजेपी के गठबंधन में गए. हमारा वोट कम नहीं हुआ. बीजेपी का वोट बढ़ा और जहाँ भी ये नए वोटर आए थे वहाँ पर बीजेपी की जीत हुई. उसके बाद हमने इंक्वायरी की औरकर्नाटक में बेंगलुरु सेंट्रल सीट में दूध का दूध, पानी का पानी हो गया. वहाँ पर एक लाख फर्जी वोट इलेक्शन कमीशन ने एक्स्ट्रा डाल रखे थे. हमनेप्रेस कॉन्फ्रेंस की। चीफ इलेक्शन कमिश्नर से पूछा- आप बताइए, ये एक लाख लोग कहाँ से आए? कोई जवाब नहीं मिला. हमने उनसे कहा – वीडियोग्राफी दिखाइए। उन्होंने कानून बदल दिया.
नहीं करने देंगें वोट चोरी
तेजस्वी जी, मैं आपको एक बात बताना चाहता हूं और आने वाले समय में ये बिहार को दिखेगा, पता लगेगा. पिछला जो चुनाव था, जो हमारागठबंधन हारा था, वो चुनाव भी इन लोगों ने चोरी किया होगा। हर प्रदेश में नरेंद्र मोदी, बीजेपी और इलेक्शन कमीशन मिलकर वोट चोरी कर रहे हैंऔर इस बार हमें पता लग गया है, हमारे हाथ में सबूत है. हम बिहार में इनको एक वोट चोरी नहीं करने देंगे. इसलिए हमने ये यात्रा निकाली है. बिहारकी शक्ति इस यात्रा में दिख रही है. बिहार के युवाओं की आवाज इस यात्रा में सुनाई दे रही है. जरा मोदी जी को बताइए वोट चोर (जनसभा ने कहा- गद्दी छोड़). वोट चोर (जनसभा ने कहा- गद्दी छोड़). वोट चोर (जनसभा ने कहा- गद्दी छोड़)। ये जो आवाज है, सुनामी जैसे बिहार से निकल आएगीऔर हर प्रदेश में ये फैलेगी और अंत में पूरे देश को पता लग जाएगा कि नरेंद्र मोदी (जनसभा ने कहा- चोर है). नरेंद्र मोदी (जनसभा ने कहा – चोर है). नरेंद्र मोदी (जनसभा ने कहा- चोर है). क्या चोरी करता है (जनसभा ने कहा- वोट चोरी) क्या चोरी करता है (जनसभा ने कहा- वोट चोरी)। क्या चोरीकरता है (जनसभा ने कहा- वोट चोरी) नरेंद्र मोदी… वोट चोर। अब सवाल उठता है – ये वोट चोरी क्यों करते हैं?
चुनाव किया चोरी
मैं आपको बताता हूं आप देखिए, मैं आपको साफ बता देता हूंय महाराष्ट्र का चुनाव क्यों चोरी किया गया,… चुनाव इसलिए चोरी किया गया. क्योंकिवहां पर लाखों करोड़ रुपए की जमीन धारावी में थी और वो जमीन इन लोगों को अडानी को दिलवानी थी. ये जो चोरी की जा रही है, ये आपकोबेरोजगार बनाने के लिए की जा रही है। अडानी को, अंबानी को बिहार का, महाराष्ट्र का, हर प्रदेश का पूरा का पूरा धन दिलवाने के लिए दिया जा रहाहै। ये चाहते हैं कि बिहार की जनता, बिहार के युवा प्राइवेट यूनिवर्सिटी, कॉलेज में जाएं, अपना पैसा लाखों रुपए उन्हीं अरबपतियों को दें. उसके बादरोजगार ना मिले, ये ऐसा हिंदुस्तान चाहते हैं. भाइयों और बहनों… वोट चोरी इसलिए हो रहा है, क्योंकि आपका धन, आपका भविष्य चुराना चाहते हैं, अडानी और अंबानी जैसे लोगों का भविष्य बनाना चाहते हैं और यही काम यहाँ हो रहा है, यही काम गुजरात में हो रहा है, यही काम महाराष्ट्र में, यहीकाम मध्य प्रदेश में, यही काम उत्तर प्रदेश में। और इस बार हम बिहार में इनको रोकने जा रहे हैं और देखना, बिहार… जैसे तेजस्वी जी ने कहा… बिहारके युवाओं से कोई इस बार वोट चोरी नहीं कर पाएगा। आपको… मैं अब यहाँ पर चार-पांच दिन से यात्रा में हूं – वोटर अधिकार यात्रा… और मैंआपको बताना चाहता हूं, हजारों युवाओं से मिला हूं और सारे के सारे कह रहे हैं… दो चीजें कह रहे हैं, पहला- हमें रोजगार चाहिए। हमें कर्नाटक मेंनहीं, तेलंगाना में नहीं, बिहार में रोजगार चाहिए और दूसरी बात- वोट चोर (जनसभा ने कहा- गद्दी छोड़)। वोट चोर (जनसभा ने कहा- गद्दी छोड़)। वोटचोर (जनसभा ने कहा- गद्दी छोड़) ये दो नारे हैं. एक – हमें रोजगार चाहिए, दूसरा – वोट चोर, गद्दी छोड़.