
रांची में गुरुवार देर रात भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए एक दिल छू लेने वाला पल देखने को मिला। एक वायरल वीडियो में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी अपने पुराने साथी और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को अपनी कार में ड्राइव करते हुए नजर आए। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया परआया, यह मिनटों में वायरल हो गया और फैन्स ने इसे ‘री-यूनियन ऑफ द ईयर’ कहना शुरू कर दिया। अक्सर जब टीम इंडिया रांची में मैच खेलनेआती है, तब क्रिकेटर धोनी के घर पहुंचते हैं, और यह परंपरा इस बार भी जिंदा रहा। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनेरांची पहुंची है, और यह मुलाकात उसी दौरान हुई। विराट के अलावा कई और खिलाड़ी भी धोनी से मिलने उनके घर पहुंचे। इनमें ऋषभ पंत औरऋतुराज गायकवाड़ भी शामिल हैं।
कार में साथ जाते हुए देखा गया
डिनर के बाद धोनी और कोहली को कार में साथ जाते हुए देखा गया। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि धोनी खुद कोहली को टीम होटल छोड़नेगए, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। फिर भी वीडियो में कोहली की मुस्कान और धोनी की सादगी देखकर फैन्स में पुरानी यादें ताजा हो गईं।उस दौर की यादें ताजा हो गईं, जब दोनों मिलकर भारतीय क्रिकेट का स्वर्णिम अध्याय लिख रहे थे। स्टार स्पोर्ट्स ने भी वीडियो शेयर करते हुए लिखा- रीयूनियन ऑफ द ईयर। इसके अलावा पंत और ऋतुराज भी डिनर के लिए धोनी के घर के अंदर जाते दिखे। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुरुआतभले ही खराब रही हो, लेकिन कोहली ने अंतिम मैच में 74* रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी फॉर्म का संकेत दे दिया था। इसके अलावा रोहितशर्मा ने भी शतक जड़ा था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने प्रोटियाज के खिलाफ 31 मैचों में 1504 रन बनाएहैं। इस दौरान उनका औसत 65.39 का रहा है। कोहली ने पांच शतक और आठ अर्धशतक लगाए हैं। ओवरऑल 305 वनडे मैचों में विराट ने14,255 रन बनाए हैं और 51 शतकों के साथ, इस प्रारूप में किसी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड उनके नाम है।
नियमित वनडे कप्तान
इस सीरीज में भारत के दो अहम खिलाड़ी- नियमित वनडे कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण बाहर हैं, ऐसे में कोहली परजिम्मेदारी और बढ़ गई है। गिल को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लग गई थी और फिलहाल मुंबई मेंउनका आगे का मेडिकल परीक्षण चल रहा है। भारत को उप-कप्तान श्रेयस अय्यर की भी कमी खलेगी, जो चोट के कारण खेल से बाहर हैं। अय्यर कोसिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान एलेक्स कैरी का शानदार कैच लेते समय चोट लगी थी।