नई दिल्ली, 12 जून: दिल्ली भाजपा महामंत्री एवं पश्चिमी दिल्ली की सांसद श्रीमती कमलजीत सहरावत ने प्रेस वार्ता में मोदी सरकार के 11 वर्षों कीउपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि इन वर्षों में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की दिशा में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। इसअवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री चन्द्रपाल बख्शी, नजफगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती राज शर्मा गौतम, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. ममता त्यागी, श्रीअमरजीत सिंह और श्री पंकज सिंह भी उपस्थित थे।
पश्चिमी दिल्ली के बदलते परिदृश्य की झलक
कमलजीत सहरावत ने बताया कि भारत वंदना पार्क, यशोभूमि इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, मल्टी स्पोर्ट्स एरिना, वीर सावरकर कॉलेज और द्वारका वेस्टकैंपस जैसे कई प्रोजेक्ट्स ने इलाके की पहचान और आधारभूत संरचना को नई दिशा दी है। इन विकास परियोजनाओं ने पश्चिमी दिल्ली को आधुनिकभारत की तस्वीर में शामिल कर दिया है।
इन्फ्रास्ट्रक्चर में तेज़ी से विस्तार
उन्होंने बताया कि यूआर-2 द्वारका एक्सप्रेसवे, शिवमूर्ति से जुड़ने वाली नई टनल, और तीन मेट्रो लाइन एक्सटेंशन (नजफगढ़-ढांसा, जनकपुरी-कलिंदीकुंज, और कृष्णा पार्क नई लाइन) से क्षेत्र को दिल्ली के अन्य हिस्सों से बेहतर जोड़ा गया है। इससे न केवल कनेक्टिविटी में सुधार हुआ है, बल्किस्थानीय आर्थिक गतिविधियों को भी बल मिला है।
शिक्षा और खेल को बढ़ावा
पश्चिमी दिल्ली में दो नए कॉलेज—रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज और द्वारका में वेस्ट कैंपस की नींव रखी गई है। साथ ही, सेक्टर 19 में एकअत्याधुनिक मल्टी स्पोर्ट्स एरिना विकसित हो रहा है, जिसकी दर्शक क्षमता 40,000 है और जहां क्रिकेट तथा फुटबॉल दोनों खेलों की सुविधा होगी।इसके अलावा पांच स्थानों पर विशेष स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाए जा रहे हैं।
सामाजिक कल्याण की योजनाएं
कमलजीत सहरावत ने बताया कि पीएम उदय योजना के अंतर्गत अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वालों को अपने घर की रजिस्ट्री का अधिकार मिला है।साथ ही, उज्ज्वला योजना से 40,000 से अधिक लोगों को लाभ पहुंचा है और 50090 रेहड़ी-पटरी वालों को समर्थन दिया गया है। दिल्ली सरकारकी 100 दिन की उपलब्धियों के तहत 22000 से अधिक आयुष्मान भारत कार्ड भी बनाए गए हैं।
जल समस्या का समाधान और हरित विकास
नजफगढ़ में नया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तैयार हो रहा है जिससे पानी की समस्या का समाधान होगा। इसके अलावा, क्षेत्र के सभी पार्कों को विशेष थीम-आधारित संरचना के तहत विकसित किया जा रहा है ताकि हर आयु वर्ग के लोगों को स्वस्थ वातावरण मिल सके।
महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता
कमलजीत सहरावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने एनडीए मेंमहिलाओं की भागीदारी, गणतंत्र दिवस पर महिला परेड की अगुवाई और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे अभियानों को विशेष रूप से सराहा।