चारों आरोपियों ने कबूला जुर्म, वारदात में सोनम की भूमिका उजागर
इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के सनसनीखेज मामले में चारों गिरफ्तार आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। यह हत्या मेघालय मेंउस समय की गई जब राजा अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून पर गया था। पुलिस पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि इस खौफनाक साजिश कीमास्टरमाइंड खुद उसकी पत्नी सोनम थी और हत्या के वक्त वह मौके पर मौजूद थी।
हत्या की पूरी साजिश पहले से रची गई थी
सूत्रों के अनुसार, शिलांग रवाना होने से पहले ही इंदौर पुलिस की पूछताछ में चारों आरोपियों ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली थी।पूछताछ में उन्होंने बताया कि कैसे योजनाबद्ध तरीके से राजा की हत्या की गई। आरोपी विशाल उर्फ विक्की ठाकुर ने सबसे पहले राजा पर हमलाकिया। इस हत्याकांड में विशाल के साथ आकाश और आनंद शामिल थे, जो इंदौर से ट्रेन से गुवाहाटी तक गए थे।
हत्या के बाद शव को खाई में फेंका गया
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि राजा पर हथियार से हमला करने के बाद उसके शव को एक गहरी खाई में फेंक दिया गया। हत्या के समय सोनमवहीं मौजूद थी और उसने अपने पति को तड़पते हुए मरते देखा। आरोपियों के अनुसार, सोनम का एक कथित प्रेमी राज कुशवाह भी इस साजिश मेंशामिल था, जिसने उन्हें यात्रा और वारदात के खर्च के लिए 40–50 हजार रुपये मुहैया कराए।
सोनम हुई गिरफ्तार, तीन दिन की रिमांड पर
मेघालय पुलिस ने इस केस में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को मुख्य षड्यंत्रकारी मानते हुए गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट से तीन दिन की पुलिसरिमांड मिलने के बाद उसे शिलांग ले जाया जा रहा है। वहीं चार अन्य आरोपियों को इंदौर कोर्ट ने सात दिन की ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय पुलिस केहवाले कर दिया है।
साजिशकर्ता राज कुशवाह घटनास्थल पर नहीं था मौजूद
बताया जा रहा है कि सोनम का कथित प्रेमी और सह-साजिशकर्ता राज कुशवाह घटना के वक्त इंदौर में ही था। उसने यात्रा और वारदात की योजनामें आर्थिक मदद की थी लेकिन खुद वारदात में प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं था। इंदौर पुलिस के अनुसार, सभी आरोपी 20 से 25 वर्ष की आयु के हैंऔर उनके खिलाफ पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था।
विशाल के घर की तलाशी, वारदात वाले कपड़े जब्त
शिलांग पुलिस ने इंदौर क्राइम ब्रांच के सहयोग से आरोपी विशाल सिंह चौहान के घर की तलाशी ली, जिसमें घटना के दिन पहने गए कपड़े बरामदकिए गए। हालांकि पुलिस अब भी विशाल का मोबाइल फोन ढूंढ रही है। आरोपी आनंद के मकान मालिक ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा किआनंद ऐसी घटना में शामिल हो सकता है।
पुलिस अब जोड़ रही है घटनाक्रम की कड़ियाँ
पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने बताया कि पूछताछ के बाद पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी। उन्होंने बताया कि खाई सेराजा का शव बरामद करने के बाद उसके सिर पर दो गंभीर चोटों के निशान पाए गए, जिससे पुष्टि होती है कि हत्या जानबूझकर की गई थी।