
महाराष्ट्र की राजनीति में उस समय हलचल मच गई जब शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें कथित रूप से राज्य सरकार के मंत्री और शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट अपने आवास पर भारी नकदी के साथ दिखाई दे रहे हैं। वीडियोमें शिरसाट एक कमरे में सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं, और उनके पास नकदी से भरे दो सूटकेस रखे हुए हैं। इस दौरान एक पालतू कुत्ता भी वहीं मौजूदहै।
संजय राउत ने वीडियो पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस मामले कासंज्ञान लेने की अपील की। उन्होंने मराठी में टिप्पणी करते हुए लिखा, “यह वीडियो माननीय प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को जरूर देखना चाहिए।महाराष्ट्र में क्या चल रहा है, यह वीडियो बहुत कुछ कहता है।”
वीडियो से एक दिन पहले मिला था इनकम टैक्स नोटिस
गौरतलब है कि संजय शिरसाट को यह वीडियो सामने आने से ठीक एक दिन पहले इनकम टैक्स विभाग की ओर से नोटिस भेजा गया था। शिरसाट, जो औरंगाबाद (पश्चिम) से विधायक हैं, ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कुछ लोगों की शिकायत पर विभाग ने यह कदम उठाया है। उन्होंने कहाकि वह विभाग के साथ पूरा सहयोग करेंगे और अपनी स्थिति स्पष्ट करेंगे।
उनका कहना था, “मैं किसी दबाव में नहीं हूं। जो भी आरोप हैं, उनका जवाब कानून के मुताबिक दिया जाएगा। कुछ लोगों को मुझसे दिक्कत है, लेकिन मैं सच्चाई के साथ खड़ा रहूंगा।”
लगातार विवादों में शिंदे गुट, विपक्ष हमलावर
यह मामला ऐसे समय पर सामने आया है जब शिंदे गुट के एक और विधायक संजय गायकवाड़ पर भी विवाद छाया हुआ है। गायकवाड़ पर एककैंटीन कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट का आरोप लगा है। इस घटना की मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आलोचना की है, वहीं विपक्ष नेविधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
लगातार सामने आ रहे इन विवादों ने शिंदे गुट और राज्य सरकार की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विपक्षी दलों ने इस पूरे घटनाक्रम को भ्रष्टाचारऔर सत्ता के दुरुपयोग का उदाहरण बताते हुए राजनीतिक मोर्चा खोल दिया है।