ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति युद्ध जैसी बन गई है। गुरुवार को पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमले कीकोशिश की, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली S-400 ने इन प्रयासों को पूरी तरह विफल कर दिया। इसके बाद सीमावर्ती राज्यों पंजाब, हरियाणाऔर केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
अंबाला में सायरन अलर्ट, लोगों से घरों में रहने की अपील
शुक्रवार सुबह हरियाणा के अंबाला वायुसेना स्टेशन और चंडीगढ़ में संभावित ड्रोन हमले को लेकर सायरन अलर्ट जारी किया गया। स्थानीय प्रशासन नेलोगों को तुरंत घरों के अंदर रहने की हिदायत दी। विशेष रूप से पार्क, गली, छत या बालकनी में खड़े न रहने की चेतावनी दी गई। जिनका घर दूरथा, उन्हें नजदीकी इमारत में शरण लेने के लिए कहा गया।
वायुसेना ने दी राहत, लेकिन सतर्कता जारी
करीब आधे घंटे बाद भारतीय वायुसेना ने जानकारी दी कि खतरा टल चुका है, लेकिन एहतियातन लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई। दोनोंदेशों के बीच जारी तनाव को देखते हुए अंबाला प्रशासन ने 10 मई तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया है।
रात में ब्लैकआउट की तैयारी, जनता से सहयोग की अपील
तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए अंबाला में आज रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट लागू रहेगा। इस दौरान शहर की सभी लाइटें बंद रहेंगी।प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे आवश्यक कार्य दिन में ही निपटा लें, मोबाइल फोन पूरी तरह चार्ज रखें, और किसी भी अफवाह से दूर रहें।सायरन बजने पर तत्काल सुरक्षित स्थान पर चले जाने की सलाह भी दी गई है।