
एशिया कप में 14 सितंबर को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबले से पहले सियासी दंगल शुरू हो गया है. एआईएमआईएम केप्रवक्ता वारिस पठान ने सवाल उठाते हुए मैच का बहिष्कार करने की अपील की है वहीं शिवसेना यूबीटी ने भी क्रिकेट मुकाबले का विरोध किया है।इस पर भाजपा ने पलटवार किया है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यह मैच खेलना उचित नहीं होगा पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकी गतिविधियों कासमर्थन करता है और हमारे देश ने इसका सामना किया है हमने 26/11, पुलवामा, पहलगाम जैसी घटनाएं देखीं, जहां आतंकवादियों ने धर्म के आधारपर लोगों की हत्या की और हमारी बहनों के सिंदूर मिटा दिए. उन्होंने कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के रूप में जवाबी कार्रवाई की और पाकिस्तानके भीतर हमले किए. भारत के प्रतिनिधिमंडल ने दुनिया भर में यह प्रचार किया कि कैसे पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करता है और उसेएफएटीएफ में सूचीबद्ध किया जाना चाहिए अब बीसीसीआई पैसे के लालच में इस मैच को आगे बढ़ा रहा है.
क्रिकेट मैच को लेकर हो रहे विरोध पर भाजपा का पलटवार
एआईएमआईएम प्रवक्ता ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान साथ व्यापार और पानी की आपूर्ति रोक दी है उनकी मशहूर हस्तियों और प्रभावशाली लोगोंपर प्रतिबंध लगा दिया है, फिर हमारा देश उनकी टीम के खिलाफ क्यों खेल रहा है? हम पहलगाम के पीड़ितों को क्या जवाब देंगे? भारत को इस मैचका बहिष्कार करना चाहिए। मैं मैच नहीं देखूंगा. इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा कि मैच खेलने का फैसला देशद्रोह औरबेशर्मी का काम है शिवसेना (यूबीटी) की महिला शाखा सिंदूर रक्षा अभियान शुरू करेगी. इस विरोध अभियान जिसके तहत महिलाएं अपना आक्रोशव्यक्त करने के लिए सड़कों पर उतरेंगी. एशिया कप के क्रिकेट मैच को लेकर हो रहे विरोध पर भाजपा ने पलटवार किया है महाराष्ट्र के मंत्री आशीषशेलार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों को द्विपक्षीय राजनीतिक गतिरोध से तय नहीं किया जा सकता हमारा रुख हमेशा से स्पष्ट रहा है किभारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी हम अपनी टीम को किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलने या भाग लेने से नहीं रोक सकते यह कैसारुख है.
मियांदाद की मेजबानी
शेलार ने कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद को एक बार शिवसेना के दिवंगत संस्थापक बाल ठाकरे के आवास पर आमंत्रित किया गयाथा जो लोग अब भारत की भागीदारी का विरोध कर रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि बालासाहेब ने अपने घर पर मियांदाद की मेजबानी की थीभाजपा मंत्री ने एक कथित वीडियो की भी निंदा की जिसमें कुछ लोग मुगल शासक औरंगजेब के पोस्टर पर दूध चढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं उन्होंने कहाकि हम न केवल ऐसे कृत्यों की निंदा करेंगे, बल्कि उनका विरोध भी करेंगे. शिवसेना (यूबीटी) और उसके सहयोगी दल कांग्रेस के साथ अपनेराजनीतिक समीकरणों के कारण चुनिंदा चुप्पी साधे हुए हैं वे छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर एक मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने के खिलाफ मुखरहैं, लेकिन औरंगजेब के महिमामंडन के बारे में चुप हैं. बीएमसी चुनावों पर शेलार ने कहा कि भाजपा, सहयोगी शिवसेना और राकांपा के साथ मिलकरचुनाव लड़ेगी और महापौर की नियुक्ति करेगी हम एकजुट होकर लड़ेंगे और जीतेंगे.