
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह ने मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े से मुलाकात की सांसद उपेंद्र कुशवाहा के आवासपर हुई इस बैठक की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं तावड़े ने बैठक के बाद कहा कि पवन जी भाजपा में ही हैं आदरणीय उपेंद्र कुशवाहा जी ने उन्हेंशुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया है आने वाले दिनों में पवन जी सक्रियता से एनडीए के लिए काम करेंगे, भाजपा के कार्यकर्ता के तौर पर.
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही भाजपा नेता आरके सिंह ने कहा था कि पवन सिंह को पहले भाजपा से टिकट दिया गया था, फिर चुनाव लड़ने सेमना कर दिया गया और कहीं और से भी टिकट नहीं मिला यह सुनकर थोड़ा दर्द हुआ.
तृणमूल कांग्रेस ने शत्रुघ्न सिन्हा क उम्मीदवार बनाया
इसलिए मेरा मानना है कि पवन सिंह को फिर से भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए। आरके सिंह के इस बयान के बाद से यह अटकलें थीं कि पवनसिंह भाजपा से पूरी तरह से नाता तोड़ चुके हैं हालांकि, अब तावड़े के बयान ने एक बार फिर पवन सिंह को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया
बीते साल हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने पवन सिंह को आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाया था हालांकि, पवन सिंह ने अगले ही दिन इस सीट सेचुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस ने शत्रुघ्न सिन्हा क उम्मीदवार बनाया था पवन सिंह के नाम वापस लेने के बाद उनकीभाजपा से दूरियां बनना शुरू हो गई थीं हालांकि, इसमें अगला पड़ाव तब आया, जब भोजपुरी स्टार ने काराकाट सीट से निर्दलीय ही ताल ठोंकने काएलान कर दिया.
मुलाकात के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म
इस सीट पर एनडीए पहले ही उपेंद्र कुशवाहा का नाम तय कर चुकी थी इसके बाद भाजपा ने पवन सिंह को निष्कासित कर दिया था. हालांकि, पवनसिंह के काराकाट से लड़ने का असर यह रहा कि वोट बंटने से लोकसभा चुनाव में कुशवाहा की हार हुई इसके बाद एनडीए में दरार की स्थिति पैदा होगई थी बताया जाता है कि कुशवाहा समाज में भी भाजपा को लेकर नाराजगी थी ऐसे में भाजपा विधानसभा चुनाव से पहले इस नाराजगी को खत्मकरने की तैयारी कर रही थी. बीते साल भाजपा ने पवन सिंह को निष्कासित कर दिया था अब बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा औरराष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख से मुलाकात के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया.