विधानसभा हलका लुधियाना पश्चिम के उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने वरिष्ठ नेता जीवन गुप्ता पर दांव खेला है. शनिवार को पार्टी ने उनकेनाम का एलान किया. इसी के साथ ही कुछ दिनों से उम्मीदवार का इंतजार कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भर गया है. अब इस सीट पर आप केसंजीव अरोड़ा, कांग्रेस के भारत भूषण आशु, शिअद के परउपकार सिंह घुम्मण एवं भाजपा के जीवन गुप्ता के बीच चौकोना और दिलचस्प मुकाबलाहोगा. जीवन गुप्ता का परिवार शुरू से ही संघ के साथ जुड़ा है और युवा अवस्था से ही उनका राजनीति की तरफ झुकाव था. इसलिए उन्होंने भाजपा केसाथ अपना राजनीतिक कैरियर शुरू किया और पार्टी में कई अहम जिम्मेदारियां बखूबी निभाई हैं. अभी वे पार्टी की प्रदेश इकाई की कोर कमेटी केसदस्य हैं। इससे पहले प्रदेश महासचिव रहते हुए भी उन्होंने पार्टी की मजबूती के लिए लगातार काम किया. जीवन गुप्ता ने अपने राजनीतिक जीवनकी शुरुआत भाजपा युवा मोर्चा के जिला महासचिव के पद से की.
युवा मोर्चा के जिला प्रधान और फिर रहे महासचिव
इसके बाद वे युवा मोर्चा के जिला प्रधान और फिर प्रदेश सचिव एवं महासचिव रहे. इसके बाद जीवन गुप्ता पार्टी के प्रदेश महासचिव बने. जीवनगुप्ता का कार पार्ट्स का बिजनेस है. लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए नामांकन केका आज छठा दिन है. दो जून तक नामांकनभरे जाएंगे शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने नामांकन पत्र दाखिल किया था अब तक दाखिल किए नामांकन पत्रों कीसंख्या आठ हो गई है. 31 मई को भी नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच तीन जून को होगी. इससे पहले शुक्रवार कोभारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा के पांच मंडलों के इंचार्ज नियुक्त कर दिए थे पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना को प्रभारी व पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजयसांपला को सह-प्रभारी नियुक्त किया जा चुका है. पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, ऋषि नगर मण्डल के इंचार्ज रहेंगे, उनके साथ में रहेंगे प्रदेश उपाध्यक्षविक्रमजीत सिंह चीमा विधायक व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा भारत नगर मण्डल के इंचार्ज रहेंगे और साथ में रहेंगे प्रदेश महामंत्री जगमोहन राजूइस तरह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक अगर नगर मण्डल के इंचार्ज रहेंगे और साथ में रहेंगे प्रदेश महामंत्री राकेश राठौड पूर्व विधायक केवल सिंहढिल्लों एसबीएस नगर मण्डल के इंचार्ज रहेंगे और साथ में रहेंगे प्रदेश महामंत्री परमिंदर बराड़ पूर्व मंत्री पंजाब तिक्ष्ण सूद घुमार मण्डल के इंचार्ज रहेंगेऔर साथ में रहेंगे प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा.