फाइटर जेट एफ-35 शनिवार देर रात भारत के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। जानकारी के मुताबिक उड़ान केदौरान पायलट ने ईंधन की मात्रा तेजी से घटते देखी, जिसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी गई। रात करीब9:30 बजे विमान ने सुरक्षित रूप से लैंडिंग की।
एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित
पायलट की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन ने तत्काल आपातकालीन प्रोटोकॉल लागू कर दिया। रनवे पर सावधानीपूर्वक तैयारी की गई और सभीसंबंधित एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया। लैंडिंग के दौरान किसी प्रकार की क्षति या दुर्घटना नहीं हुई और पायलट सुरक्षित है। बताया गया कि यहजेट एक एयरक्राफ्ट करियर से उड़ान भर चुका था और किसी तकनीकी गड़बड़ी के बजाय केवल ईंधन की कमी इसका कारण बनी।
फिलहाल एयरपोर्ट पर खड़ा है विमान
सूत्रों के अनुसार, फिलहाल फाइटर जेट तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर ही खड़ा है और भारत सरकार के संबंधित विभागों से आवश्यक अनुमति मिलने केबाद ही इसमें दोबारा ईंधन भरा जाएगा। अनुमति मिलने पर यह विमान अपनी अगली यात्रा पर रवाना होगा।
विमान सुरक्षा पर बढ़ी सतर्कता
हाल ही में हुए एयर इंडिया विमान हादसे के मद्देनज़र भारत में विमानन सुरक्षा को लेकर गंभीरता और सतर्कता और भी अधिक बढ़ गई है। ऐसे मेंविदेशी फाइटर जेट की इमरजेंसी लैंडिंग की घटना ने अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्क कर दिया है, हालांकि इस मामले में कोई जान-माल कानुकसान नहीं हुआ है।