
बाराबंकी में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर सियासत तेज हो गई है अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने इसघटना पर योगी सरकार को घेरते हुए तीखा हमला बोला. सपा सांसद ने कहा कि यह लाठीचार्ज सरकार की हताशा और नाकामी का प्रतीक है औरसाफ संकेत है कि सत्ता से विदाई अब तय है। उन्होंने दावा किया कि जनता का भरोसा भाजपा और उसके कार्यकर्ताओं से उठ चुका है और अब प्रदेशकी जनता अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है.
न्यायिक जांच की मांग
अवधेश प्रसाद ने कहा कि सरकार जनहित के मुद्दों से पूरी तरह मुंह मोड़े हुए है। उन्होंने याद दिलाया कि 21 जुलाई से 21 अगस्त तक संसद का सत्रचला, लेकिन सरकार ने किसी भी लोकहित और जनहित के प्रश्नों पर जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में लोकसभा सबसे बड़ा मंच है, लेकिन मौजूदा सरकार विपक्ष की आवाज दबाकर केवल मनमानी करना चाहती है सांसद ने छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लोकतंत्र पर हमला करार देतेहुए इसकी घोर निंदा की और न्यायिक जांच की मांग की बाराबंकी में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर अयोध्या से सपा सांसदअवधेश प्रसाद ने इसे योगी सरकार की नाकामी बताया है उन्होंने इसे लोकतंत्र पर हमला बताते हुए न्यायिक जांच की मांग की है.