
मेजबान बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को पाकिस्तान को ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 में आठ रन से हरादिया. इस जीत के साथ बांग्लादेश की टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. पहला टी20 मेजबानों ने सात विकेट सेअपने नाम किया था। अब तीसरा टी20 24 जुलाई को ढाका में ही खेला जाएगा. दूसरे टी20 में पाकिस्तान की टीम 134 रन के लक्ष्य का पीछाकरते हुए 19.2 ओवर में 125 रन पर सिमट गई। इसी के साथ पाकिस्तान ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। टीम ने 15 रन पर पांचविकेट गंवा दिए थे जो कि पांच विकेट गंवाने के बाद टी20 में उनका सबसे न्यूनतम स्कोर है.
पाकिस्तान की टीम पहुंची 125 तक के स्कोर पहुंची
पावरप्ले यानी शुरुआती छह ओवर खत्म होने के बाद पाकिस्तान ने पांच विकेट गंवाकर 16 रन बनाए थे. टीम ने पांचवें ओवर तक ही 15 रन परफखर जमां (8 रन), सैम अयूब (1 रन), मोहम्मद हारिस (0), हसन नवाज (0) और मोहम्मद नवाज (0) के विकेट गंवा दिए थे. पांच विकेट गंवाने केबाद पाकिस्तान का इससे पहले न्यूनतम स्कोर 16 रन का था, जो उन्होंने 2024 में ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे। अब पाकिस्तान कीटीम एक स्तर और नीचे गिर गई. कप्तान सलमान अली आगा ने 23 गेंद में नौ रन, खुशदिल शाह ने 13 रन की पारी खेली। हालांकि, पुछल्लेबल्लेबाजों के रन की वजह से पाकिस्तान की टीम 125 के स्कोर तक पहुंच पाई.
मोहम्मद को मिला एक विकेट
फहीम ने 32 गेंद में चार चौके और चार छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली .वहीं, अब्बास अफरीदी ने 19 रन और अहमद दानियाल ने 17 रनकी पारी खेली. सलमान मिर्जा नाबाद रहे. बांग्लादेश की ओर से शोरिफुल इस्लाम ने तीन विकेट लिए, जबकि मेहदी हसन और तंजीम हसन साकिबको दो-दो विकेट मिले. मुस्तफिजुर रहमान और रिशाद हुसैन को एक-एक विकेट मिला. इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉसजीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. बांग्लादेश ने 20 ओवर में 133 रन पर सारे विकेट गंवा दिए. बांग्लादेश के लिए मोहम्मद नईम ने तीनरन, परवेज हुसैन इमोन ने 13 रन और कप्तान लिटन दास ने आठ रन की पारी खेली. तौहिद हृदोय खाता नहीं खोल सके. इसके बाद जाकिर अली नेमेहदी हसन के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी निभाई. मेहदी 25 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 33 रन बनाकरआउट हुए। वहीं, जाकिर अली ने 48 गेंद में एक चौका और पांच छक्कों की मदद से 55 रन बनाए. शमीम हुसैन एक रन, तंजीम हसन साकिब सातरन, शोरिफुल इस्लाम एक रन और रिशाद हुसैन आठ रन बनाकर आउट हुए. पाकिस्तान की ओर से सलमान मिर्जा, अहमद दानियाल और अब्बासअफरीदी को दो-दो विकेट मिले फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज को एक-एक विकेट मिला.