
बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर के डेन कैफे में नर्सिंग की छात्रा के जन्मदिन की पार्टी के दौरान तोड़फोड़ और मारपीट का मामला गरमाताजा रहा है। मामला हिंदू मुस्लिम आधार पर सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गया है। प्रेमनगर थाना प्रभारी अपने फैसलों को लेकर सोशलमीडिया पर कटाक्ष का शिकार हो रहे हैं तो सीओ प्रथम की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। घटना के मुख्य आरोपी ऋषभ ठाकुर ने भगवागमछा गले में डालकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है। उसने खुद को और अपने साथियों को निर्दोष बताया है। कहा है कि दूसरे समुदाय केलड़कों के साथ उस लड़की को देखकर उन लोगों ने विरोध किया था। मैंने कुछ गलत नहीं किया था। वे लोग केवल धार्मिक आधार पर उन लड़कोंकी हरकत का विरोध कर रहे थे। अब पुलिस उनके पीछे पड़ी है। उनके पिता को सुभाषनगर थाने में बैठा रखा है। आरोपी ने हाथ जोड़कर सीएम योगीसे उचित कार्रवाई करवाने की गुहार लगाई।
जिले की सीमा से बाहर छोड़ा जा सके
बजरंग दल के सह विभाग संयोजक आर्यन चौधरी ने इस मामले में सीओ प्रथम को घेरने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा है कि सीओ प्रथम कीमानसिकता हमेशा से धर्म विरोधी रही है और इसीलिए उनके इलाके में धर्म परिवर्तन जैसी गतिविधियां चल रही हैं, जिनके प्रमाण वह उपलब्ध करासकते हैं। इधर, सुभाषनगर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि ऋषभ ठाकुर को जिला बदर करने का आदेश अगस्त में ही हो चुका है। वहपुलिस को आज तक नहीं मिल सका है ताकि उसे नोटिस तामील करके जिले की सीमा से बाहर छोड़ा जा सके। उस पर चोरी व जानलेवा हमले केमामले दर्ज हैं। इन मुकदमों से जुड़ी अखबार की खबरों की कटिंग भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
छह आरोपियों को हिरासत में ले लिया
राजेंद्रनगर स्थित डेन कैफे में शनिवार रात कुछ युवकों ने छात्रा की बर्थडे पार्टी में ग्राहकों व कर्मचारियों से मारपीट, गाली-गलौज की थी। कैफे मेंतोड़फोड़ भी की गई। मना करने पर जान से मारने की धमकी देकर हंगामा काटा गया। कैफे संचालक ने सुभाषनगर निवासी बजरंग दल कार्यकर्ताऋषभ ठाकुर व मिनी बाइपास रोड निवासी दीपक पाठक समेत 20-25 अन्य पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रेमनगर थाना पुलिस सीसी फुटेज व वीडियोसमेत अन्य साक्ष्य जुटाकर आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी में जुट गई है। सीओ प्रथम आशुतोष शिवम ने बताया कि नामजद आरोपियों के अलावापुलिस की जांच में वीर सावरकर नगर निवासी प्रिंस सिंह, आकाश, आशीष उर्फ पारस जौहरी, गगन विहार कॉलोनी निवासी मृदुल उर्फ मनीष दुबे वबन्नूवाल नगर निवासी दीपक पुत्र कालीचरन का नाम प्रकाश में आया। एक नाबालिग आरोपी के भी शामिल होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने सभी छहआरोपियों को हिरासत में ले लिया। सोमवार को पांच आरोपियों का चालान कर कोर्ट और नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है।