
मशहूर हेयर ड्रेशर जावेद हबीब और बेटे अनोस की तलाश में संभल पुलिस दिल्ली की फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित उनके घर पहुंची, लेकिन आरोपी पिता-पुत्र नहीं मिले। सर्च वारंट होने पर पुलिस ने घर की तलाशी ली भी। अब आरोपियों की तलाश में पुलिस मुंबई जाएगी। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोईका कहना है कि पांच कराेड़ की ठगी के मामले में आरोपी जावेद हबीब और उसके बेटे अनोस को 12 अक्तूबर तक पुलिस के सामने पेश होने औरजांच में सहयोग करने के लिए नोटिस दिया था, लेकिन वह नहीं आए। इसके बाद संभल के रायसत्ती थाने की पुलिस आरोपी के दिल्ली की फ्रेंड्सकॉलोनी स्थित घर पहुंची। जहां पर जावेद हबीब की बहन ने घर पर न होने की बात कही। पुलिस ने घर की तलाशी भी ली, लेकिन वह नहीं मिले।अब मुंबई टीम भेजकर तलाश कराई जाएगी।
रुपये वापस करें और पुलिस की जांच में सहयोग करें
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पांच करोड़ की ठगी के मामले में हेयर ड्रेसर जावेद हबीब, उसके बेटे अनोस हबीब और संभल के मोहल्लानई सराय निवासी सैफुल के खिलाफ रायसत्ती थाने में धोखाधड़ी के 32 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। यह मुकदमे कॉइन में निवेश कराकर ठगी करने केमामले से जुड़े हैं। पुलिस के सामने 47 पीड़ित सामने आए हैं। इन सभी की तहरीर के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। जो लोग ठगी का शिकार हुएहैं, उनमें कई ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने उधार रुपये लेकर निवेश किए थे। ज्यादा मुनाफा मिलने का झांसा देकर लोगों को फंसाया गया था। एसपीकृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि जावेद हबीब के अधिवक्ता तीन दिन पहले रायसत्ती थाने पहुंचे थे। जहां उन्होंने बताया गया है कि जिन लोगों से ठगीकी गई है उनके रुपये वापस करें और पुलिस की जांच में सहयोग करें। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो संपत्ति तक जब्त कराने की कार्रवाई कीजाएगी।
महिलाएं भी मुनाफा पाने के झांसे में आकर निवेश कर बैठी
ठगी का मामला जैसे-जैसे खुला वैसे ही पीड़ित भी सामने आने लगे। इन पीड़ितों में महिलाएं भी शामिल हैं। जब मामला पूरी तरह खुल गया तो इनमहिलाओं ने भी अपनी पीड़ा परिवार को सुनाई। कई महिलाओं की तहरीर के आधार पर कार्रवाई भी हो चुकी है। अभी कई महिलाएं ऐसी हैं जिन्होंनेतहरीर नहीं दी है, लेकिन उनके परिवार में क्लेश हो रहा है। यह महिलाएं भी मुनाफा पाने के झांसे में आकर निवेश कर बैठी थीं। संभल पुलिस पांचकरोड़ की ठगी के मामले में जावेद हबीब और उनके बेटे की तलाश में दिल्ली स्थित घर पहुंची। इसके साथ ही पुलिस ने सर्च वारंट के तहत घर कीतलाशी भी ली। अब उनकी तलाश के लिए पुलिस मुंबई जाएगी। अब तक उनके खिलाफ 32 केस दर्ज हो चुके हैं।