
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को भरोसा जताया कि भारत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को बिना किसी आक्रामक कदम के वापसहासिल करेगा. उन्होंने कहा कि अब वहां के लोग खुद ही मौजूदा शासन से आजादी की मांग कर रहे हैं राजनाथ सिंह मोरक्को में भारतीय समुदाय कोसंबोधित कर रहे थे. अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने कहा, पीओके तो अपने आप हमारा हो जाएगा आपने सुना होगा कि वहां अब आवाजें उठ रही हैं, नारे लग रहे हैं रक्षा मंत्री ने बताया कि उन्होंने पांच साल पहले भी ऐसी ही बात कही थी, जब वह जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के एक कार्यक्रम कोसंबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा, मैं पांच साल पहले कश्मीर घाटी में सेना के एक कार्यक्रम में बोल रहा था तब भी मैंने कहा था कि हमें पीओके परहमला करके कब्जा करने की जरूरत नहीं होगी. वह तो पहले से हमारा है पीओके खुद कहेगा- मैं भी भारत हूं वो दिन जरूर आएगा.
राजनाथ सिंह का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब कई लोग सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि उसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पीओके पर कब्जाकरने का मौका गंवा दिया है.
रक्षा निर्माण क्षमता के बढ़ते अंतरराष्ट्रीय प्रभाव
यह सैन्य अभियान सात मई को शुरू हुआ था, जिसमें भारत ने कई पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को मार गिराया था इसके अलावा, पाकिस्तान औरपाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कई सैन्य ठिकानों को तबाह किया गया था यहीं नहीं पाकिस्तानी के कई एयरबेस भी ध्वस्त किए गए थे इसकेबाद विपक्ष के कई नेताओं ने सरकार की आलोचना की थी कि जब भारत को संघर्ष में बढ़त मिली हुई थी, तब संघर्षविराम को क्यों स्वीकार कियागया.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इन दिनों दो दिन के मोरक्को दौरे पर हैं, जहां वह टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स की नई निर्माण इकाई का शुभारंभ करेंगे इस इकाई मेंआठ पहियों वाला बख्तरबंद सैन्य वाहन तैयार किया जाएगा यह अफ्रीका में भारत की पहली रक्षा निर्माण इकाई होगी। यह पहली बार है, जब कोईभारतीय रक्षा मंत्री मोरक्को की यात्रा पर गया है उन्होंने इस मौके को भारत की रक्षा निर्माण क्षमता के बढ़ते अंतरराष्ट्रीय प्रभाव का एक अहम पड़ावबताया है.
ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया
भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, हमारा भारत के प्रति समर्पण, स्नेह और प्रेम स्वाभाविक है हम दुनिया में कहीं भी रहें, यहनहीं भूलना चाहिए कि हम भारतीय हैं भारतीय होने के नाते हमारी जिम्मेदारियां भी दूसरों से अलग होती हैं अगर हम मोरक्को में अपनी रोजी-रोटी कमारहे हैं अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं, तो मोरक्को के साथ कोई बेईमानी नहीं होनी चाहिए, यही भारत का स्वभाव है उन्होंने कहा, मुझे यहदेखकर खुशी हो रही है कि आप सभी भार की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती प्रतिष्ठा को महसूस कर पा रहे हैं पहले जब भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कुछकहता था, तो उसे गंभीरता से नहीं लिया जाता था लेकिन आज भारत कुछ कहता है, तो पूरी दुनिया ध्यान देती है और सुनती है पहले ऐसा नहीं थातमाम वैश्विक और भू-राजनीतिक चुनौतियों के बावजूद भारत आज दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक है
राजनाथ सिंह ने कहा, भारत स्टार्टअप्स और नवाचारों का एक वैश्विक केंद्र बनता जा रहा है। 2014 में केवल 500 स्टार्टअप थे और आज यह संख्याबढ़कर 1.60 लाख हो गई है। 2014 में जहां केवल 18 यूनिकॉर्न थे, आज उनकी संख्या बढ़कर 118 हो गई है. रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान और पीओकेमें आतंकी ठिकानों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया उन्होंने कहा, क्या पार्ट-2 या पार्ट-3 होगा, यह कहना मुश्किल है। यहपाकिस्तान के व्यवहार पर निर्भर करता है.