जहां एक ओर देश पहलगाम आतंकी हमले से गहरे शोक में डूबा है, वहीं पूर्व भाजपा सांसद और भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर को’ISIS कश्मीर’ से जान से मारने की धमकी मिली है। गंभीर ने बुधवार को दिल्ली पुलिस में इस संबंध में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई और अपनेपरिवार की सुरक्षा को लेकर तत्काल कदम उठाने की मांग की।
देशभक्ति के लिए पहचाने जाते हैं गंभीर
गंभीर अक्सर अपने बेबाक और राष्ट्रवादी बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। उन्होंने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी थी औरआतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। वह पहले
भी पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद कर चुके हैं। उनकी छवि एक मुखर राष्ट्रवादी की रही है, जो आतंकवाद और पाकिस्तानसमर्थित गतिविधियों के सख्त विरोध में रहते हैं।
पूर्व क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी ने BCCI से की अपील
पूर्व क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बीसीसीआई से अपील की कि भारत को अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं मेंभी पाकिस्तान से मुकाबले नहीं खेलने चाहिए। उन्होंने कहा कि सीमापार से हो रहे आतंकी हमलों के मद्देनजर क्रिकेट संबंधों को पूरी तरह से समाप्तकर देना चाहिए। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय श्रृंखला 2012-13 में खेली गई थी और उसके बाद से पाकिस्तानके खिलाड़ियों पर IPL में भी बैन लगाया गया है।
सरकार का सख्त रुख, सिंधु जल संधि निलंबित
पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने भी त्वरित और कड़े फैसले लिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब दौरा अधूरा छोड़कर भारत लौट आएऔर उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई। इसके बाद विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिसरी ने घोषणा की कि भारत ने पाकिस्तान के साथ 1960 कीसिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके अलावा पाकिस्तानी नागरिकों के भारतीय वीजा भी रद्द कर दिए गए हैं।
ISJK की पुरानी गतिविधियां भी रही हैं संदिग्ध
बताते चलें कि ‘ISIS कश्मीर’ (ISJK) आतंकी संगठन पहले भी भारत में सक्रिय रहा है। 17 नवंबर 2017 को श्रीनगर में एक हमले की जिम्मेदारीइस गुट ने ली थी, जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हुआ था। ISJK ने न केवल भारतीय संस्थाओं को बल्कि पाकिस्तान की ISI और उससे जुड़ेआतंकी गुटों को भी धमकी दी थी।