हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। दोनों देशों के आक्रामक कदमों को देखतेहुए यह सवाल उठने लगे हैं कि आगे क्या होगा। क्या हालात युद्ध तक पहुंच सकते हैं? हालांकि दोनों देश परमाणु शक्ति संपन्न हैं, लेकिन फिर भीसैन्य कार्रवाई की आशंका जताई जा रही है। ऐसे माहौल में यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि भारत और पाकिस्तान की सैन्य क्षमताएं किस स्तरपर हैं।
ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत को दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सैन्य शक्ति का दर्जा मिला है, जबकि पाकिस्तान12वें स्थान पर है। थलसेना की बात करें तो भारत के पास लगभग 14.55 लाख सक्रिय सैनिक हैं, जबकि रिजर्व बलों की संख्या 11.55 लाख है।इसके अतिरिक्त भारत के पास 25.27 लाख पैरामिलिट्री जवान हैं। भारत का रक्षा बजट करीब 681210 करोड़ रुपये यानी लगभग 77.4 अरबडॉलर है। इसके मुकाबले पाकिस्तान के पास 6.54 लाख सक्रिय सैनिक, 5.5 लाख रिजर्व सैनिक और 5 लाख पैरामिलिट्री फोर्स है, जो भारत केमुकाबले कहीं कम है।
जमीनी लड़ाई में टैंक और बख्तरबंद गाड़ियों की भूमिका बेहद अहम होती है। भारत के पास 4614 टैंक हैं, जिससे वह वैश्विक स्तर पर छठे स्थान परहै। भारतीय सेना के पास अर्जुन टैंक, भीम टैंक, होवित्जर तोपें और पिनाका रॉकेट सिस्टम जैसी अत्याधुनिक क्षमताएं मौजूद हैं। पाकिस्तान के पासटैंकों की संख्या 3742 है। भारत के पास 1,51,248 बख्तरबंद वाहन हैं, जो पाकिस्तान से लगभग तीन गुना अधिक हैं, और युद्ध के दौरान तेजी सेसैनिकों की तैनाती और बेहतर युद्धाभ्यास में मदद करते हैं।
वायुसेना की ताकत की बात करें तो भारतीय वायुसेना के पास 2,229 एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें 600 फाइटर जेट और 899 हेलीकॉप्टर शामिल हैं।इसके अलावा 831 सपोर्ट एयरक्राफ्ट भी भारतीय वायुसेना के बेड़े का हिस्सा हैं। राफेल, सुखोई और नेत्र जैसे आधुनिक विमानों और ब्रह्मोस, अस्त्र, निर्भय, रुद्रम, आकाश जैसी मिसाइल प्रणालियों से भारतीय वायुसेना की मारक क्षमता कई गुना बढ़ गई है। वहीं पाकिस्तान के पास 1399 एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें 328 फाइटर जेट और 57 अटैक हेलीकॉप्टर शामिल हैं। पाकिस्तान के बेड़े में चीनी जे-10सी और जेएफ-17 फाइटर जेट प्रमुखहैं, जिन्हें वह भारतीय राफेल के मुकाबले बेहतर बताता है।
भारतीय नौसेना भी बेहद मजबूत स्थिति में है। भारत के पास 150 युद्धपोत, 18 पनडुब्बियां और दो एयरक्राफ्ट कैरियर (आईएनएस विक्रमादित्य औरआईएनएस विक्रांत) हैं। इसके मुकाबले पाकिस्तान के पास सिर्फ 8 पनडुब्बियां हैं और उसके पास कोई एयरक्राफ्ट कैरियर नहीं है।
परमाणु हथियारों के क्षेत्र में भी भारत और पाकिस्तान लगभग बराबरी पर हैं। स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की रिपोर्ट केअनुसार भारत के पास 172 परमाणु हथियार हैं जबकि पाकिस्तान के पास 170 परमाणु हथियार मौजूद हैं। भारत की प्रमुख मिसाइलों में पृथ्वी औरअग्नि सीरीज की मिसाइलें शामिल हैं, जिनकी रेंज 350 किलोमीटर से लेकर 7500 किलोमीटर तक है। पाकिस्तान के पास नस्त्र, हत्फ, गजनवी, अब्दाली, गौरी और शाहीन जैसी मिसाइलें हैं, जिनकी मारक क्षमता 60 किलोमीटर से लेकर 2700 किलोमीटर तक है।