
नई दिल्ली 4 जनवरी : पवित्र माघ माह एवं नव वर्ष 2026 के प्रारम्भ पर संत नगर, ईस्ट आफ कैलाश में आज भव्य संकीर्तन महोत्सव हुआ जिसका शीर्षक रहा “श्री जी एवं ठाकुर जी के नाम।”
संकीर्तन का संयोजन दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख श्री प्रवीण शंकर कपूर ने किया और कहा की आज समाज में जिस तरह शिक्षित युवाओं में धर्म एवं संकीर्तन में रूझान दिख रहा है वह अद्भूत है और उससे ज्यादा अभीभूत करता है आदरणीय श्री इंद्रेश जी महाराज का कथा वाचन एवं आदरणीय मनीष चौहान जी जैसे युवाओं का भजन गायन।
संकीर्तन महोत्सव में युवाओं में अत्यंत लोकप्रिय भजन गायक आदरणीय श्री मनीष चौहान एवं उनके सहयोगी मित्र श्री दीपेश सुनेजा ने अपने भजनों से उपस्थित रसिकजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
आदरणीय श्री मनीष चौहान एवं सुनेजा जी के भजनों “जिसको तेरा भरोसा उसको तेरा सहारा,” “पिया ले गई जिया तेरी पहली नज़र” आदि ने भक्तों को खूब झुमाया।
श्री सनातन धर्म सभा, संत नगर, ईस्ट आफ कैलाश के पदाधिकारियों श्री सुभाष मल्होत्रा, बी.डी. जैन, रवि शर्मा, रत्न झा, श्री चन्द्रप्रकाश बिट्टू, श्री सुमित गुप्ता एवं श्री देवेन्द्र शर्मा आदि ने भजन गायकों एवं गणमान्य अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया।