
घोषणा के बाद भी नहीं मिला लगेज
पटना एयरपोर्ट पर उस वक्त हंगामा मच गया जब एयर इंडिया की फ्लाइट आईएस-2936 के यात्रियों को लैंडिंग के बाद बताया गया कि उनकालगेज बेल्ट नंबर 4 पर मिलेगा। लेकिन जब वहां कोई सामान नहीं मिला, तो यात्री भड़क उठे।
वजन सीमा के चलते नहीं लाया गया सामान
एयर इंडिया के अधिकारियों ने सफाई दी कि फ्लाइट में वजन ज्यादा होने की वजह से यात्रियों का कुछ सामान लोड नहीं किया जा सका। इसकीजानकारी मिलते ही करीब 180 यात्रियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस हंगामे को काबू में लाने के लिए सीआईएसएफ के जवानों औरएयरलाइन स्टाफ को बीच में आना पड़ा।
यात्रियों की योजना पर पानी फिरा
कई यात्रियों को अगली फ्लाइट पकड़नी थी या अपने गंतव्य पर जरूरी काम था, लेकिन सामान न मिलने के कारण उनकी योजनाएं बिगड़ गईं। लोगोंने एयर इंडिया पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई।
पिछले 15 दिनों में तीसरी घटना
बताया जा रहा है कि पिछले पंद्रह दिनों में यह तीसरी बार है जब यात्रियों को इस तरह की परेशानी झेलनी पड़ी है। यात्रियों का कहना है कि बार-बारइस तरह की घटनाएं अब सहन नहीं की जा सकतीं।
एयर इंडिया ने आश्वासन दिया
एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा कि यात्रियों का सामान जल्द से जल्द उनके पते पर भेजा जाएगा। अधिकारियों ने यात्रियों से सहयोग की अपीलकी और भरोसा दिलाया कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।