
महाराष्ट्र के नागपुर में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान अजीबोगरीब घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने चर्चाओं केबाजार को पूरी तरह गर्म कर दिया। साथ ही इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के मन में सवाल और हैरानी दोनों है। ये घटनाक्रम तभी का है जबकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में दो महिला अफसरों के बीच झगड़ा हो गया, वो भी मंच पर, सबके सामने। बता दें कि यह वाकया रोजगारमेले के दौरान हुआ, जब पोस्टमास्टर जनरल शोभा मधले (नारंगी साड़ी) और सुचिता जोशी (ग्रे साड़ी) एक ही सोफे पर बैठी थीं। अचानक दोनों केबीच विवाद बढ़ा और मधले ने जोशी को कोहनी से धक्का दिया, उनका हाथ झटका और यहां तक कि चिकोटी भी काट दी। यह पूरा वाकया कैमरे मेंकैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
झगड़े की जड़ पोस्टमास्टर जनरल के चार्ज को लेकर
मामले में बताया जा रहा है कि झगड़े की जड़ पोस्टमास्टर जनरल के चार्ज को लेकर है। दरअसल, शोभा मधले का ट्रांसफर आठ सितंबर को कर्नाटकके घरवाड़ में कर दिया गया था। नई नियुक्ति तक नागपुर का चार्ज नवी मुंबई की पीएमजी सुचिता जोशी को दिया गया। लेकिन मधले ने ट्रांसफर केखिलाफ कोर्ट में स्टे ले लिया। उसी विवाद की गर्माहट मंच तक पहुंच गई। इसके बाद अब यह मामला चर्चाओं में है और दोनों अधिकारियों केखिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। इस वीडियो को लेकर ज्यादा दर लोगों ने प्रतिक्रिया दी है कि नौकरी का झगड़ा तोसमझ आता है, लेकिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सामने ऐसा तमाशा? नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में दो महिलापोस्टमास्टर जनरल आपस में भिड़ गईं। रोजगार मेले के मंच पर हुई धक्का-मुक्की और चिकोटी काटने की घटना कैमरे में कैद होकर वायरल हो गई।आइए जानते हैं कि मंच पर महिलाओं के बीच ये भिड़ंत क्यों हुआ?