
नकली खाद-बीज और कीटनाशकों की बिक्री के मामले में केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण, ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ा रुखअपनाया है। सोमवार को कृषि मंत्री ने इसी संदर्भ में मंत्रालय में बैठक ली. इसमें कृषि एवं किसान कल्याण विभाग व भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद(आईसीएआर) के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. मंत्री चौहान ने नकली खाद-बीज व कीटनाशक बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देशदिए. केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने कहा, ‘किसानों की फसलें खराब होने को सभी अधिकारी अत्यंत गंभीरता से अधिकारी लें. ताकि किसानों को नुकसानसे बचाया जा सकें. उन्होंने अफसरों से व्यापक पैमाने पर छापेमारी और खेतों में जाकर जांच करने के निर्देश भी दिए हैं. नकली खाद-बीज औरकीटनाशकों के कारण कोई एक नहीं, बल्कि विभिन्न जिलों में सैकड़ों किसान परेशान हो रहे हैं. कई जगह से ऐसी शिकायतें आती है. किसान बोलतेहैं कि खेत में दवाई डाल रहे हैं पर इसका असर नहीं हो रहा है.
फसल हो गई है नष्ट
मैं तो बहुत चिंतित हूं इन किसानों की पीड़ा को गंभीरता से समझा जाना चाहिए. उन्होंने बैठक में बताया कि मैंने रविवार को खुद किसान के खेत मेंजाकर देखा है. एक दवाई किसान ने डाली, जिसके कारण सोयाबीन की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई. कल जब मैंने खेत में देखा तो सैकड़ों किसानवहां मौजूद थे। इन सबने मुझे शिकायतें की परेशानी बताईं. बाजार में ऐसी घटिया या नकली दवाई, खाद-बीज बेचने वालों को बिल्कुल बख्शा नहींजाना चाहिए, इनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएं। इस संबंध में अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी लेते हुए मंत्री ने कहा किनकली खाद, बीज और कीटनाशक किसानों के लिए अभिशाप है. शिवराज सिंह ने कहा कि हम हमारे किसानों को लूटते हुए नहीं देख सकते.
मंत्री शिवराज सिंह ने निर्देश दिए कि कृषि विभाग का अमला राज्य सरकारों के साथ किसानों के खेतों में जाकर जांच करें और अभियान चलाकरव्यापक पैमाने पर आकस्मिक छापेमारी कर कड़ी कार्रवाई करें.
निर्माता कर रहे है गड़बड़यां
सैंपल लिए जाएं व फेल होने पर कार्रवाई करें। जो कंपनी या निर्माता गड़बड़ियां कर रहे हैं. उनके खिलाफ हम सख्त कार्रवाई करेंगे तो गड़बड़ करनेवाले लोगों में भय पैदा होगा और किसानों को राहत मिलेगी. गड़बड़ी मिलने पर फैक्ट्रियां व दुकानें सील की जाएं. अगर कहीं कुछ गलत हो रहा हो तोकिसानों के हित में कड़ी कार्रवाई करना हमारा धर्म है. अगर कहीं गलत हो रहा है तो नहीं होने दें, यह हमारी ड्यूटी है, जिसका पालन हमें करना है. मंत्रीशिवराज सिंह ने इस संबंध में किसानों की शिकायतों को भी सुनने के साथ उनका पूरा समाधान जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए, साथ ही कहा किप्राप्त शिकायतों की वे स्वयं नियमित समीक्षा करेंगे। उन्होंने इस संबंध में राज्य सरकारों के साथ बात करके किसानों के मामले में पूरी संवेदना के साथप्रभावी कार्रवाई करने को कहा वहीं इस संबंध में किसानों के बीच जागरूकता का प्रसार भी व्यापक रूप से करने के दिशा-निर्देश दिए, ताकि किसानपरेशान होने से बच सकें. विकसित कृषि संकल्प अभियान के दौरान भी किसानों के बीच प्रचार-प्रसार किया जाएं, ताकि किसान नुकसान और परेशानीसे बच सकें.