
फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर फायरिंग के मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में जो भी महिलाओं कीसुरक्षा से खिलवाड़ करेगा और कानून व्यवस्था को तोड़ेगा उसका बुरा हश्र होगा. कहा कि यूपी में अपराधियों की कोई जगह नहीं है एक अपराधीमारीच बनकर आया था वो जब पुलिस की गोली से घायल हुआ तो कहने लगा कि मुझसे गलती हो गई जो मैं उत्तर प्रदेश आ गया. उन्होंने कहा किप्रदेश सरकार कानून व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सजग है इसमें खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
रामनिवास को गिरफ्तार कर लिया गया
सीएम योगी ने कहा कि सरकार अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है बता दें कि दिशा पाटनी के बरेली स्थित पुश्तैनीआवास पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था. घटना पर एसएसपी अनुराग आर्या ने कहाकि मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में आरोपी रामनिवास को गिरफ्तार कर लिया गया वारदात में उसके साथ रहे अनिल नामक युवक को भी दबोचलिया गया है.
रामनिवास ने घर में फायरिंग की बात कबूल की
बता दें कि मुठभेड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया गया है कि घायल आरोपी जमीन पर गिरा हुआ है औरपुलिस से हाथ जोड़कर कह रहा है, “बाबा के उत्तर प्रदेश में कभी नहीं आएंगे सर. पुलिस ने आरोपियों के पास से .32 बोर की पिस्टल, चार जिंदाकारतूस और चार चले हुए खोखे बरामद किए गए हैं पूछताछ में आरोपी रामनिवास ने घर में फायरिंग की बात कबूल की.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है अपराधियों का बुरा हश्रहोगा.